60 दिन तक चला था कारगिल का युद्ध, जानें कितने जवान हुए थे शहीद

कुलदीप राघव

Jul 26, 2023

कारगिल विजय दिवस

भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में लड़े गए युद्ध को जीतने की याद में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

Credit: Social-Media

Kargil Vijay Diwas Facts

नाम दिया ऑपरेशन विजय

60 दिन से ज्यादा चलने वाली इस लड़ाई को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया था।

Credit: Social-Media

पाकिस्तान ने की थी घुसपैठ

मई 1999 में पाकिस्तानी सैनिकों ने चुपके से घुसपैठ करके प्रमुख चोटियों पर कब्जा कर लिया था!

Credit: Social-Media

ऐसे मिली घुसपैठ की जानकारी

भारतीय सेना को इस घुसपैठ की जानकारी चरवाहों से मिली।

Credit: Social-Media

60 दिन तक हुआ युद्ध

भारतीय सेना ने घुसपैठियों से अपनी जमीन को खाली कराने के लिए ‘ऑपरेश विजय’ चलाया और करीब 60 दिन तक भयंकर युद्ध हुआ।

Credit: Social-Media

भारत ने खोए अपनी सपूत

60 दिन से ज्यादा चलने वाली इस लड़ाई में 527 भारतीय जवान शहीद हुए थे।

Credit: Social-Media

कारगिल में हुई थी जंग

ये लड़ाई जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में साल 1999 में मई से जुलाई के बीच हुई थी।

Credit: Social-Media

पाक सैनिकों के हुए दांत खट्टे

कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर पाकिस्तान के सैनिकों ने कब्जा कर लिया था लेकिन भारत मां के सपूतों ने अपनी जमीन वापस ली और पाक सैनिकों के दांत खट्टे कर दिए। इस युद्ध में करीब दो लाख पचास हजार गोले, बम और रॉकेट दागे गए थे।

Credit: Social-Media

दागे गए 9 हजार गोले

करीब 5 हजार तोपखाने के गोले, मोर्टार बम और रॉकेट 300 बंदूकें, मोर्टार और एमबीआरएल से प्रतिदिन दागे जाते थे। वहीं टाइगर हिल को जिस दिन वापस लिया गया उस दिन 9 हजार गोले दागे गए थे।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी का सबसे लंबा पुल, 10 साल में हुआ तैयार, बेहद खास है बनावट

ऐसी और स्टोरीज देखें