Dec 27, 2024
वे जब आज (27 दिसंबर) BPSC अभ्यर्थियों से मिलने गए तो उनसे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील की।
Credit: TNN
खान सर ने कहा, "हम आयोग से सिर्फ दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं।
Credit: TNN
खान सर ने कहा 'आयोग जितनी चाहे उतनी कठिन परीक्षा ले सकता है, हम इससे भाग नहीं रहे हैं। लेनिक आयोग ने सबूत और CCTV फुटेज क्यों छिपाए? कई बातें सामने आई हैं जो जांच का विषय हैं...
Credit: TNN
खान सर ने कहा 'हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, राष्ट्रपति को भी बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है... पहले GDP गिरी, फिर पुल गिरा और अब BPSC गिर गया "
Credit: TNN
BPSC द्वारा आयोजित 70वीं परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।
Credit: TNN
अभ्यर्थियों ने दावा किया है कि प्रश्नपत्र लीक हो गया था और प्रश्नपत्र वितरित करने में देरी हुई थी।
Credit: TNN
कई अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र लगभग एक घंटे देरी से मिलने की बात कही, जबकि अन्य ने दावा किया कि उत्तर पुस्तिकाएं फाड़ दी गई थीं, जिससे संभावित लीक की आशंका बढ़ गई।
Credit: TNN
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने कहा कि पुलिस को प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए था, यह गलत है..." हालांकि, पुलिस विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि "हल्का बल" इस्तेमाल किया गया था।
Credit: TNN
खान सर का असली नाम फैजल खान हैं, लेकिन वे खान सर नाम से प्रसिद्ध हैं। वे जब आज BPSC अभ्यर्थियों से मिलने गए तो उनसे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील की। official tweet
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स