Dec 3, 2024

सफलता का ताज पहनाएगी खान सर की ये टिप्स, हर एग्जाम के लिए जरूरी

Ravi Mallick

बिहार की राजधानी पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले खान सर छात्रों के दिलों पर राज करते हैं।

Credit: Facebook

यूपी का बेस्ट कॉलेज

सोशल मीडिया पर मशहूर

खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज और टॉपिक समझाने के तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं।

Credit: Facebook

डाउट जरूर पूछें

भीड़ में अपना प्रश्न पूछने से हिचकने वाले छात्रों को खान सर कहते हैं कि जब तुम्हारा डाउट (प्रश्न) बचेगा तब ही ना सवाल पूछोगे।

Credit: Facebook

आलसी ना बनें

खान सर कहते हैं कि आराम पसंद व्यक्ति काम खत्म होने की राह देखेगा, बल्कि कर्मठ हमेशा नया कार्य आरंभ करने की ललक रहती है।

Credit: Facebook

अपनी हुनर पर काम करें

छात्रों को सेल्फ टैलेंट की सलाह देते हुए खान सर कहते हैं कि कंगारू को देख कर हाथी छलांग मारेगा तो, पैर तुड़वा बैठेगा।

Credit: Facebook

खुद पर निवेश करें

खान सर के अनुसार, इन्सान को हमेशा खुद पर बड़ा निवेश करना चाहिए इससे आपकी प्रगति कोई नहीं रोक सकता है।

Credit: Facebook

राजा बनने के लिए क्या करें?

खान सर कहते हैं कि राजा बनने का शौक है तो गुलामों के जैसे मेहनत करनी होगी।

Credit: Facebook

शिक्षक और सड़क

शिक्षक और सड़क में बड़ी समानता है, खुद भले ही एक जगह पर रह जाएं लेकिन दूसरों को मंजिल तक पहुंचा देते हैं।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से लिया संन्यास, जानें कितने पढ़े लिखे हैं 12th Fail एक्टर

ऐसी और स्टोरीज देखें