Dec 3, 2024
Credit: Facebook
खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज और टॉपिक समझाने के तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं।
भीड़ में अपना प्रश्न पूछने से हिचकने वाले छात्रों को खान सर कहते हैं कि जब तुम्हारा डाउट (प्रश्न) बचेगा तब ही ना सवाल पूछोगे।
खान सर कहते हैं कि आराम पसंद व्यक्ति काम खत्म होने की राह देखेगा, बल्कि कर्मठ हमेशा नया कार्य आरंभ करने की ललक रहती है।
छात्रों को सेल्फ टैलेंट की सलाह देते हुए खान सर कहते हैं कि कंगारू को देख कर हाथी छलांग मारेगा तो, पैर तुड़वा बैठेगा।
खान सर के अनुसार, इन्सान को हमेशा खुद पर बड़ा निवेश करना चाहिए इससे आपकी प्रगति कोई नहीं रोक सकता है।
खान सर कहते हैं कि राजा बनने का शौक है तो गुलामों के जैसे मेहनत करनी होगी।
शिक्षक और सड़क में बड़ी समानता है, खुद भले ही एक जगह पर रह जाएं लेकिन दूसरों को मंजिल तक पहुंचा देते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स