खान सर ने बताया, लोहे और स्टील में क्या होता है अंतर, समझें साइंस

Neelaksh Singh

Nov 15, 2024

लोहे और स्टील में अंतर

लेकिन दोनों में अंतर होता है, और इस अंतर को आज खान सर के शब्दो में आसानी से समझेंगे।

Credit: canva

टॉप इंजीनियरिंग ब्रांच

खान सर ने दी नई जानकारी

खान सर ने अपने एक वीडियो में बताया कि लोहा अलग है और स्टील अलग होता है।

Credit: canva

https://www.timesnowhindi.com/photos/education/famous-indian-cricketer-sanjay-bangar-whose-son-aryan-became-anaya-through-hrt-know-where-he-studied-photo-gallery-115299388

कैसे बनता है स्टील

लोहे में कार्बन मिलाने से वो स्टील का रूप ले लेता है। और यही मुख्य अंतर होता है।

Credit: canva

किससे बनी होती है लोहे की पटरी

उन्होंने एक उदाहरण से इस बात को समझाया कि ट्रेन की पटरी लोहे की नहीं बल्कि स्टील की होती है।

Credit: canva

लोहा कब बनता है मजबूत

लोहे में जितना कार्बन डालेंगे उतना वो मजबूत हो जाता है, लेकिन उसका रंग भी काला या गहरा होता जाता है।

Credit: canva

ट्रेन की पटरी क्यों होती है गहरी

यही कारण है कि ट्रेन की पटरी का रंग डार्क या गहरा होता है क्योंकि उसमें हाई कार्बन स्टील का प्रयोग किया गया है।

Credit: canva

क्यों लोहे की नहीं होती ट्रेन की पटरी

क्या आप जानते थे कि लोहा की पटरी भारी भारी ट्रेनों का वजन सहन नहीं कर सकती हैं। इसलिए स्टील की पटरी का इस्तेमाल होता है।

Credit: canva

घर के बर्तन क्यों होते हैं चमकदार

अब आप सोचेंगे घर में स्टील के ढेरों बर्तन मौजूद हैं और वो डार्क नहीं हैं, बल्कि चमकते रहते हैं, ये कैसे संभव है?

Credit: canva

किससे बनते हैं घर के बर्तन

बता दें, बर्तनों को बनाने के लिए लोहे में क्रोमियन और निकल नाम का पदार्थ मिलाया जाता है, जिससे ये चमकदार दिखता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जींस की जेब पर तांबे का बटन ही क्यों, आखिर क्या है कारण

ऐसी और स्टोरीज देखें