Feb 13, 2023
By: ललित रायआईआईटी बांबे में दाखिले का सपना हर एक छात्र का होता है। जब कड़ी मेहनत के बाद उन्हें कामयाबी मिल जाती है को सामने मुश्किल ब्रांच के चयन में होती है।
Credit: iStock
IIT बांबे की फेमस ब्रांच कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग है। इस ब्रांच के बारे में कहा जाता है कि जिस छात्र को इसमें दाखिला मिल जाता है, करोड़ों में पैकेज की उम्मीद बढ़ जाती है।
Credit: iStock
कंप्यूटर साइंस के बाद छात्रों की दूसरी पसंद इलेक्ट्रिकल इंजीनिरिंग में होती है। हाल के वर्षों में इस सेक्शन में प्लेसमेंट बेहतर रहा है।
Credit: IIT-Bombay-site
इलेक्ट्रिकल इंजीनिरिंग के बाद छात्र मेकैनिकल इंजीनियरिंग का चयन करते हैं। इस फील्ड में बेहतर पैकेज पाने की उम्मीद बनी रहती है।
Credit: IIT-Bombay-site
कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल और मेकैनिकल के बाद छात्रों की दिलचस्पी मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में रहती है।
Credit: IIT-Bombay-site
एक जमाने में सिविल इंजीनियरिंग का क्रेज था। हालांकि इसे सदाबहार ट्रेड माना जाता है।
Credit: IIT-Bombay-site
केमिकल इंजीनियरिंग का क्रेज भारत में 80 के दशक में तेजी से बढ़ा। आईआईटी के अलावा कम ऐसे संस्था थे जहां पढ़ाई होती थी। इस ट्रेड में वो छात्र जाते हैं जिनकी पहली पसंद होती है।
Credit: IIT-Bombay-Site
इंजीनियरिंग फिजिक्स अपेक्षाकृत नया ट्रेड है। इसमें भी दाखिले के लिए छात्रों के पास विकल्प होता है।
Credit: IIT-Bombay-site
Thanks For Reading!