ब्यूटी विद ब्रेन हैं कुमार विश्वास की बेटयां, इन देशों से हासिल की है शिक्षा

Kuldeep Raghav

Jul 30, 2024

दो बेटियों के पिता

देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। उनकी दोनों बेटियां ब्यूटी विद ब्रेन हैं।

Credit: Instagram

ऑटो वाले का बेटा बना IAS

छोटी बेटी कुहू

कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू शर्मा ने मनोविज्ञान में बीएससी (स्नातक) की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त की है।

Credit: Instagram

10वीं पास के लिए नौकरी

लंदन के कॉलेज गईं

लंदन के द किंग्स कॉलेज से कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू शर्मा ने डिग्री हासिल की है।

Credit: Instagram

इतनी है फीस

द किंग्स कॉलेज की वेबसाइट https://www.kcl.ac.uk/ से मिली जानकारी के अनुसार, बीएससी मनोविज्ञान की UK फीस £9,250 (941428 रुपसे) और इंटरनेशनल फीस £37,368 (3803165 रुपये) प्रतिवर्ष है।

Credit: Instagram

बड़ी बेटी

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।

Credit: Instagram

ब्रिटेन से एजुकेशन

अग्रता ने ब्रिटेन के University of Warwick - Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है।

Credit: Instagram

इतनी है फीस

ब्रिटेन के University of Warwick - Warwick Business School की फीस सालाना £29,830 यानी 30,30,984 रुपये है।

Credit: Instagram

कहां से किया मास्टर्स

इसके बाद अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स भी किया है। यहां की इंटरनेशनल फीस £16,800 यानी 1706735 रुपये सालाना है।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर सक्रिय

अग्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने दिलकश फोटोज शेयर करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारतीय शूटर मनु भाकर या फिर सरबजोत सिंह, जानें कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा​

ऐसी और स्टोरीज देखें