देश के नामी स्कूल से पढ़ी हैं Kumar Vishwas की बेटी अग्रता, जानें कितनी है फीस

कुलदीप राघव

Aug 8, 2023

लग्जरी लाइफ जीते हैं कुमार विश्वास

देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास लग्जरी लाइफ जीते हैं।

Credit: Instagram

Kranti Diwas Quotes

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कवि

कुमार विश्वास का नाम देश में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कवियों में शुमार है।

Credit: Instagram

नामी स्कूल से पढ़ी हैं बेटियां

यही वजह है कि कुमार विश्वास की बेटियां देश के नामी स्कूल से पढ़ी हैं।

Credit: Instagram

दिल्ली पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट अग्रता

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा ने। अग्रता ने स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से हासिल की है।

Credit: Instagram

विदेश से ली एजुकेशन

अग्रता ने इसके बाद University of Warwick - Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है।

Credit: Instagram

फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स

अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स भी किया है।

Credit: Instagram

कितनी है डीपीएस की फीस

अग्रता को दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में पढ़ाने के लिए कुमार विश्वास सालाना डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा फीस भरते थे।

Credit: Instagram

दो बेटियों के पिता हैं कुमार

डॉ. कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अग्रता है तो छोटी बेटी का नाम कुहू है।

Credit: Instagram

छोटी बेटी की एजुकेशन

कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू ने हाल ही में लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उन्होंने यहां से प्रथम श्रेणी में साइकोलॉजी में बीएससी किया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस स्कूल से पढ़े हैं Google CEO सुंदर पिचाई, जानें 12वीं में कितने थे नंबर​

ऐसी और स्टोरीज देखें