Apr 21, 2024
देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं।
Credit: Instagram
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है।
Credit: Instagram
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा अब शादी कर रही हैं।
Credit: Instagram
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।
Credit: Instagram
अग्रता ने ब्रिटेन के University of Warwick - Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है।
Credit: Instagram
इसके बाद अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स भी किया है।
Credit: Instagram
अग्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने दिलकश फोटोज शेयर करती हैं। इंस्टा पर उनके फॉलोअर्स 94.7K हैं।
Credit: Instagram
कुमार विश्वास ने अग्रता शर्मा के रोका सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
Credit: Instagram
कुमार विश्वास के होने वाले दामाद का नाम पवित्र है। पवित्र और अग्रता की तस्वीर शेयर करते कुमार ने लिखा- “बेटियाँ शीतल हवाएँ हैं, जो पिता के घर बहुत दिन तक नहीं रहतीं। बेटियाँ पावन ऋचाएँ हैं, बात जो दिल की कभी खुलकर नहीं कहतीं॥”
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स