विदेश से पढ़कर आई कुमार विश्वास की बेटी का हुआ रोका, कौन हैं होने वाले दामाद

कुलदीप राघव

Apr 21, 2024

दो बेटियों के पिता

देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं।

Credit: Instagram

बड़ी बेटी का नाम

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है।

Credit: Instagram

MP Board Result 2024

शादी कर रहीं अग्रता

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा अब शादी कर रही हैं।

Credit: Instagram

डीपीएस की स्टूडेंट

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।

Credit: Instagram

विदेश से पढ़ाई

अग्रता ने ब्रिटेन के University of Warwick - Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है।

Credit: Instagram

नॉटिंघम से मास्टर्स

इसके बाद अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स भी किया है।

Credit: Instagram

94.7K फॉलोअर्स

अग्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने दिलकश फोटोज शेयर करती हैं। इंस्टा पर उनके फॉलोअर्स 94.7K हैं।

Credit: Instagram

रोका की तस्वीरें आईं

कुमार विश्वास ने अग्रता शर्मा के रोका सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

Credit: Instagram

कौन हैं दामाद

कुमार विश्वास के होने वाले दामाद का नाम पवित्र है। पवित्र और अग्रता की तस्वीर शेयर करते कुमार ने लिखा- “बेटियाँ शीतल हवाएँ हैं, जो पिता के घर बहुत दिन तक नहीं रहतीं। बेटियाँ पावन ऋचाएँ हैं, बात जो दिल की कभी खुलकर नहीं कहतीं॥”

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमरोहा की काजल को मैथ और कैमिस्ट्री में 99 नंबर, बनीं सेकेंड टॉपर

ऐसी और स्टोरीज देखें