कॉलेज में हिंदी के मास्टर थे Kumar Vishwas, जानें क्या करती हैं उनकी वाइफ मंजू

कुलदीप राघव

Aug 1, 2023

देश के सबसे महंगे कवि

10 फरवरी जन्मे कुमार विश्वास देश के सबसे प्रख्यात, लोकप्रिय और महंगे कविओं में शुमार हैं। उनकी रचनाएं युवा दिलों के लिए लव एंथम से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

Kumar Vishwas Poems

कुमार विश्वास की फेमस कविता

कुमार विश्वास को श्रृंगार रस का कवि माना जाता है। उनके द्वारा लिखा काव्य संग्रह 'कोई दीवाना कहता है' युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय रहा।

Credit: Instagram

कुमार विश्वास फैमिली

उनके पिता डॉ चन्द्रपाल शर्मा, आर एस एस डिग्री कॉलेज (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से सम्बद्ध), पिलखुआ में प्रवक्ता रहे। उनकी माता रमा शर्मा गृहिणी हैं।

Credit: Instagram

पत्नी का नाम मंजू

कुमार विश्वास चार भाईयों और एक बहन में सबसे छोटे हैं। कुमार विश्वास की पत्नी का नाम मंजू शर्मा है।

Credit: Instagram

लेक्चरर रही हैं मंजू शर्मा

कुमार विश्वास ने 1994 में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ राजस्थान के एक कॉलेज में हिंदी प्रोफेसर के रुप में नौकरी शुरु कर दी थी, जहां उनकी मुलाकात उसी कॉलेज में लेक्चरर मंजू शर्मा से हुई।

Credit: Instagram

आरपीएससी की मेंबर हैं मंजू

मंजू शर्मा इन दिनों राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC की सदस्य हैं।

Credit: Instagram

दो बेटियों के पिता

कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। उनकी दोनों बेटियां विदेश से एजुकेशन ले रही हैं।

Credit: Instagram

बड़ी बेटी अग्रता शर्मा

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने यूनाइडेट किंगडम के Warwick Business School और School of art & Design Nottingham से शिक्षा ली है।

Credit: Instagram

छोटी बेटी कुहू

उनकी छोटी बेटी का नाम कुहू है। कुहू ने हाल ही में लंदन के किंग्स कॉलेज से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन पूरा किया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सलमान खान ने इस स्कूल से की थी पढ़ाई, जानें अब कितनी है फीस व कैसे मिलेगा एडमिशन​

ऐसी और स्टोरीज देखें