अंधेरे में रोशनी दिखाती हैं कुमार विश्वास की ये बातें, छात्र आज ही बांध लें गांठ

Kuldeep Raghav

Sep 10, 2024

कुमार विश्वास के विचार

देश के सबसे महंगे और लोकप्रिय कवि डॉ. कुमार विश्वास युवाओं के आदर्श हैं।

Credit: Instagram

छात्र करते हैं अनुसरण

लाखों छात्र डॉ. कुमार विश्वास की बातों का अनुसरण करते हैं।

Credit: Instagram

बातें करती हैं काम

कुमार विश्वास की बातें छात्रों को अंधेरे में रोशनी दिखाने का काम करती हैं।

Credit: Instagram

छात्रों को सीख

कुमार विश्वास कहते हैं कि छात्रों के मन में बात रहती है कि मुझे तो कहां पहुंचना है और गुरुजी कहां हैं।

Credit: Instagram

समझाया गुरु का महत्व

वो कहते हैं कि छत सीढ़ी नहीं होती, लेकिन दुनिया की कोई छत ऐसी नहीं जिसपर बिना सीढ़ी के पहुंचा जाए।

Credit: Instagram

लालच ना करें

वो कहते हैं कि उम्मीदें हमेशा बड़ी रखनी चाहिए, पर उनमें लालच नहीं होना चाहिए।

Credit: Instagram

कैसे रहें छात्र

कुमार विश्वास कहते हैं कि कुछ लोग बड़े दिखते हैं, पर होते नहीं। छात्रों को बड़ा बनना चाहिए।

Credit: Instagram

कैसा हो स्वभाव

कुमार विश्वास छात्रों से कहते हैं कि कुमार विश्वास कहते हैं कि स्वार्थी होना जरूरी है पर अपने लिए।

Credit: Instagram

प्रकाशमान बनें

छात्रों के लिए उनकी सीख है कि यं को प्रकाशमान बनाना स्वयं के हाथ में है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस देश में नहीं है एक भी जेल? तो कहां रहते हैं कैदी

ऐसी और स्टोरीज देखें