प्रेरणा से भर देंगे लाल बहादुर शास्त्री के ये कोट्स, बदल जाएगी आपकी जिंदगी

Aditya Singh

Oct 1, 2023

​लाल बहादुर शास्त्री

लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ।

Credit: Pinterest/-Wiki-Commons

सादगी के पर्याय

शास्त्री जी सादगी के पर्याय थे।

Credit: Pinterest/-Wiki-Commons

माता पिता का नाम

उनके पिता का नाम मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। माता रामदुलारी गृहंणी थी।

Credit: Pinterest/-Wiki-Commons

देश के दूसरे प्रधानमंत्री

अपने साफ सुथरे छवि के कारण शास्त्री जी ने 1964 में देश के दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाला।

Credit: Pinterest/-Wiki-Commons

लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार

लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरणादायक विचार आज भी लोगों के बीच काफी प्रचलित हैं।

Credit: Pinterest/-Wiki-Commons

यहां देखें

यहां हम आपके लिए लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरणादायक विचार लेकर आए हैं।

Credit: Pinterest/-Wiki-Commons

देश की तरक्की....

शास्त्री जी कहते थे कि देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाए गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा।

Credit: Pinterest/-Wiki-Commons

शांति के लिए..

हमें शांति के लिए उतनी ही बहादुरी से लड़ना चाहिए, जितना हम युद्ध में लड़ते हैं।

Credit: Pinterest/-Wiki-Commons

विश्व की शांति और विकास

हम खुद के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के शांति, विकास और कल्याण में विश्वास रखते हैं।

Credit: Pinterest/-Wiki-Commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सबसे कम योग्यता वाली सरकारी नौकरियां, इससे पहले नहीं जानते होंगे​

ऐसी और स्टोरीज देखें