Jan 27, 2025

​छात्र गांठ बांध लें लाला लाजपत राय के ये कोट्स, खून में दौड़ने लगेगा जोश​

Ankita Pandey

​​​लाला लाजपत राय​​



​'शेर ए पंजाब' और 'पंजाब केसरी' के नाम से मशहूर लाला लाजपत राय की जयंती हर साल 28 जनवरी को मनाई जाती है।



Credit: Canva

​​​वीरता की गाथा​​



​लाला लाजपत राय ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी वीरता की गाथा आज भी युवाओं को प्रेरित करती है।


Credit: Canva

​​​​अनमोल विचार​​




​ऐसे में लाल लाजपत राय की जयंती के अवसर पर आज हम आपके लिए उनके कुछ अनमोल विचार लेकर आए हैं।


Credit: Canva

​​​​शिक्षा बेहद जरूरी​​



​शिशुओं के लिए दूध, वयस्कों के लिए भोजन और सभी के लिए शिक्षा जरूरी होती है।


Credit: Canva

You may also like

ट्रेन के TTE का फुलफॉर्म क्या होता है, न...
रविवार के बाद सोमवार ही क्यों आता है, मं...

​​​​पराजय और असफलता​​



​पराजय और असफलता कभी कभी विजय की ओर बढने के लिए जरुरी कदम साबित होते हैं।



Credit: Canva

​​​​अनुशासन बेहद जरूरी​​



​सार्वजनिक जीवन में अनुशासन का होना बहुत जरुरी है, वरना प्रगति के रास्ते में बाधा आ जाएगी।



Credit: Canva

​​​​जीवन में जोखिम​​




​जीवन में जोखिम रहित जैसा कुछ नही है, हमें अपने अधिकारों के लिए भी जोखिम उठाना पड़ता है।


Credit: Canva

​​​सत्य की उपासना​​



​सत्य की उपासना करते हुए सांसारिक लाभ हानि की चिंता किये बिना ईमानदार और साहसी होना चाहिए।


Credit: Canva

​​​​पूर्ण भक्ति और ईमानदारी​​



​पूर्ण भक्ति और ईमानदारी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास अहिंसा कहलाता है।



Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन के TTE का फुलफॉर्म क्या होता है, नहीं जानते होंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें