Lalu ने की लॉ की पढ़ाई, तो बेटी MBBS टॉपर - जानें कितने पढ़े लिखे हैं बेटे

Kuldeep Raghav

Dec 6, 2022

लालू यादव

लालू यादव ने 1965 में पटना से 10वीं पास की थी। इसके बाद पटना के बीएन कॉलेज से आर्ट्स स्ट्रीम में प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम पास किया। बीए के बाद उन्होंने पटना लॉ कॉलेज से L.L.B. की डिग्री ली।

Credit: BCCL/Social-Media

मीसा भारती

लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती है। उन्होंने एमबीबीएस में टॉप किया है। मीसा भारती की शादी साल 1999 में इंजीनियर शैलेष से हुई थी।

Credit: BCCL/Social-Media

रोहिणी आचार्य

लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य पेशे से डॉक्टर हैं और सिंगापुर में पति के साथ रहती हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

चंदा यादव

लालू की तीसरी बेटी चंदा ने पुणे के कॉलेज से अपने पिता लालू यादव की तरह एलएलबी किया है।

Credit: BCCL/Social-Media

रागिनी यादव

लालू यादव की चौथी बेटी रागिनी यादव हैं। उन्होंने रांची के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक के लिए 12वीं के बाद एडमिशन लिया था, लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं की।

Credit: BCCL/Social-Media

हेमा यादव

लालू की पांचवी बेटी हेमा यादव ने बिडला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।

Credit: BCCL/Social-Media

अनुष्का राव

लालू का छठी बेटी अनुष्का राव ने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रैजुएशन किया है।

Credit: BCCL/Social-Media

राजलक्ष्मी यादव

लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया।

Credit: BCCL/Social-Media

तेज प्रताप यादव

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप केवल 12वीं पास हैं। उन्होंने चुनावी हलफनामे में इस बात का जिक्र किया है।

Credit: BCCL/Social-Media

तेजस्वी यादव

लालू के छोटे बेटे तेजस्वी नौंवीं पास और स्कूल ड्रॉप आउट हैं। बताते हैं कि उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी।

Credit: BCCL/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अनुपमा से सई तक बंपर TRP देती हैं टीवी की ये बहुएं, जानें कितनी हैं पढ़ी लिखी