7

Neelaksh Singh

Sep 12, 2024

सीताराम येचुरी कौन थे?

कौन थे सीताराम येचुरी? किस परीक्षा में रहे थे ऑल इंडिया टॉपर? क्यों कहा जाता है इन्हें ​Left का चेहरा, कैसे बने सियासत के दिग्गज जानें सब कुछ

Credit: canva

Google फ्री कोर्सेस

सीताराम येचुरी भारत के वामपंथी नेता

Sitaram Yechury भारत में वामपंथ के टॉप के नेताओं में से थे। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का नेतृत्व ऐसे मुश्किल समय में किया जब इस पार्टी का वर्चस्व खत्म की ओर था।

Credit: canva

UP STF में कैसे होती है भर्ती

सीताराम येचुरी का जन्म

सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का जन्म 12 अगस्त 1952 को तत्कालीन मद्रास में एक तेलुगु ब्रह्माण परिवार में हुआ था।

Credit: canva

सीताराम येचुरी के माता पिता

सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) के पिता एसएस येचुरी आंध्र प्रदेश के परिवहन विभाग में इंजीनियर थे और माता कलपक्म येचुरी सरकारी ऑफिसर थीं।

Credit: canva

सीताराम येचुरी की स्कूलिंग

सीताराम येचुरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई हैदराबाद में की, फिर 1969 में वे दिल्ली आ गए, और यहां पर प्रेंजीडेंट्स इस्टेट स्कूल नई दिल्ली में प्रवेश लिया।

Credit: canva

दिमाग के धनी थे सीताराम येचुरी

सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) दिमाग के तेज थे, वे स्टूडेंट लाइफ में हमेशा टॉपर रहे थे। हायर सेकेंड्री की परीक्षा में पूरे भारत में टॉप किया था।

Credit: canva

सीताराम येचुरी का ग्रेजुएशन

इंटरमीडियट के बाद सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने सेंट स्‍टीफन कॉलेज कॉलेज, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र से बीए (ऑनर्स) किया।

Credit: canva

सीताराम येचुरी का पोस्ट ग्रेजुएशन

इसके बाद 1975 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्‍त्र में प्रथम श्रेणी के साथ स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की।

Credit: canva

सीताराम येचुरी क्यों नहीं कर सके पीएचडी

पोस्टग्रेजुएशन के बाद उन्होंने पीएचडी शुरू की, लेकिन यह वही दौर था जब देश में इमरजेंसी लग गई, और उनकी पढ़ाई बीच में रुक गई।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत में ही शुरू होकर खत्म होती है ये नदी, जानें कितनी है इसकी लंबाई​

ऐसी और स्टोरीज देखें