Dec 9, 2023
Credit: iStock
क्या आप इन सभी उंगलियों के नाम बता सकते हैं?
अगर नहीं पता तो आज हम आपको पांचों उंगलियों के हिन्दी और इंग्लिश नाम बताएंगे।
सबसे छोटी उंगली को हिंदी में कनिष्ठा और इंग्लिश में पिंकी फिंगर कहते हैं।
छोटी उंगली के बगल वाली उंगली को हिंदी में अनामिका और इंग्लिश में रिंग फिंगर कहा जाता है।
बीच की उंगली को हिंदी में मध्यमा कहते हैं। वहीं, इंग्लिश में इसे मिडिल फिंगर कहा जाता है।
पहली उंगली को हिंदी में तर्जनी कहते हैं और इंग्लिश में इसे इंडेक्स फिंगर बोला जाता है।
पांचवीं उंगली को हिंदी में अंगुष्ठा या अंगूठा और इंग्लिश में थंब (Thumb) कहते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स