Oct 8, 2023

​ट्रेन ड्राइवर को मिलती है इंजीनियर से ज्यादा सैलरी​

नीलाक्ष सिंह

​लोको पायलट की सैलरी​

रेलवे देश का सबसे बड़ा विभाग हैं, यहां समय समय पर बड़ी मात्रा में विभिन्न पदों को भरने के लिए फॉर्म निकलते रहते हैं।

Credit: Twitter

ट्रेन ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है

इन्हीं में से एक पद ड्राइवर का है, रेलवे विभाग में ट्रेन ड्राइवर को लोको पायलट (Loco Pilot) नाम से जाना जाता है।

Credit: canva

​लोको पायलट का वेतन​

हालांकि Loco Pilot Job आसान सरकारी नौकरी में से नहीं है, शायद इसलिए इसमें मिलने वाली सैलरी भी काफी ज्यादा होती है।

Credit: canva

​लोको पायलट की चुनौतियां​

लोको पायलट की नौकरी को हर पल या सेकेंड बेहद सावधानी से निभाया जाता है, क्योंकि इनके उपर हजारों जान की जिम्मेदारी होती है, जिन्हें सुरक्षित तरीके से उनकी मंजिल तक पहुंचाना होता है।

Credit: canva

​लोको पायलट की नौकरी​

तेज गर्मी हो या कड़कड़ाने वाली ठंड, सामने ओस से कुछ नहीं दिखना, कभी कभी तेज बारिश भी विजन खत्म हो जाना ऐसी तमाम परिस्थितियों में इन्हें संभलकर अपनी ड्यूटी निभानी होती है।

Credit: canva

​कितनी होती है लोको पायलट की सैलरी​

ट्रेन ड्राइवर की सैलरी या लोको पायलट की सैलरी किसी इंजीनियर की तुलना में ​अधिक होती है। पर पहले यह जान लें, आप पहले असिस्टेंट लोको पायलट बनेंगे, इसके बाद लोको पायलट बनने का मौका मिलता है।

Credit: canva

​लोको पायलट सैलरी ग्रेड पे​

भारत में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) में सहायक लोको पायलट (एएलपी) का वेतन वेतनमान और पद के ग्रेड स्तर के आधार पर भिन्न होता है।

Credit: canva

​लोको पायलट की सैलरी प्रति माह​

7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) वेतनमान के अनुसार, एएलपी के लिए शुरुआती वेतन रुपये की सीमा 19,900 से 35,000 रुपये प्रति माह होती है।

Credit: canva

​लोको पायलट को मिलने वाली सुविधाएं​

लोको पायलट बनने पर सैलरी तेजी से बढ़ती है, रेलवे की ओर से इन्हें कई तरह के भत्ते मिलते हैं जैसे महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता, रात्रि ड्यूटी भत्ता आदि।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन है मिशन रानीगंज का असली नायक जसवंत सिंह गिल, माइनिंग में इस डिग्री से बनाया था करियर

ऐसी और स्टोरीज देखें