Apr 16, 2024
UPSC CSE Result 2023 में लखनऊ के Aditya Srivastava ने AIR 1 रैंक हासिल की है। बता दें, दो साल बाद किसी लड़के का टॉपर का ताज मिला है।
Credit: canva
टॉप 3 की बात करें, तो आदित्य श्रीवास्तव के बाद अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने क्रमशः दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है।
Credit: canva
यूपीएससी के अनुसार, 2023 नोटिफिकेशन के तहत, कुल 1016 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
Credit: canva
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन पिछले साल 28 मई को किया गया था। जबकि मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को हुई थी।
Credit: canva
अंतिम व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार दौर 2 जनवरी से 9 अप्रैल, 2024 तक चरण-वार आयोजित किया गया था।
Credit: canva
नतीजे आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं।
Credit: canva
आदित्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैं, उन्होंने सीएमएस अलीगंज से स्कूलिंग की, और आईआईटी कानपुर में गोल्ड मेडेलिस्ट भी रह चुके हैं।
Credit: canva
दिमाग के धनी आदित्य श्रीवास्तव ने डुअल डिग्री प्रोग्राम के तहत आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक दोनों की पढ़ाई की।
Credit: canva
यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की सटीक उम्र अभी ज्ञात नहीं हो पाई है, इंटरनेट पर इनकी उम्र स्पष्ट नहीं है, जल्द ही यहां अपडेट की जाएगी।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More