लखनऊ की बेटी का अमेरिका में धमक, मिला यूएस स्कॉलरशिप

Neelaksh Singh

Jul 29, 2024

लखनऊ की दीपाली कन्नौजिया

लखनऊ की deepali kannoujia को यूएस स्कॉलरशिप मिल गया है, जो कि बहुत बड़ी बात है। उनके पिता पेशे से एक धोबी हैं।

Credit: canva

13 साल में अनाथ, फिर बनें IAS

घर छोटा सपने बहुत बड़े

Deepali Kannoujia का घर भले छोटा है, लेकिन सपने इतने बड़े हैं कि उनके सामने हर मुसीबत बौनी बन गई।

Credit: canva

Brain Teaser करें सॉल्व

आ​र्थिक तंगी ने किया परेशान

हां आ​र्थिक तंगी ने परेशान किया इसलिए उन्होंने माता पिता को अकेले जिम्मेदारी के बोझ तले नहीं छोड़ा, बल्कि पढ़ाई के साथ साथ उनकी मदद करने की ठानी।

Credit: canva

खुद का निकाला खर्चा

deepali kannoujia ने बच्चों को पढ़ाया, ताकि अपनी माता पिता की मदद हो सके, और अपना खर्चा खुद चला सके।

Credit: canva

दसवीं की छात्रा हैं दीपाली

मात्र 16 वर्षीय deepali kannoujia अभी दसवीं की छात्रा है, और प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति यानी यूएस स्कॉलरशिप अपने नाम कर लिया। जानें दीपाली ने क्या कहा

Credit: canva

किस प्रोग्राम में मिला मौका

deepali kannoujia का चयन अमेरिकी विदेश विभाग के कैनेडी-लुगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी प्रोग्राम के लिए हुआ है। य​ह पूरे शै​क्षणिक वर्ष के लिए स्कॉलरशिप होती है।

Credit: canva

क्या कहा दीपाली ने

"मैं यूएस स्कॉलरशिप के लिए पूरे भारत से चुने गए 30 छात्रों में से एक हूं। मैं विभिन्न संस्कृतियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हूं,"

Credit: canva

पिता जी बिस्तर पर

वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उनके पिता धोबी थे, अब पैर की बड़ी सर्जरी के बाद बिस्तर पर हैं।

Credit: canva

क्या सीखा आपने

शायद हमें यही सीख मिलती है कि जो लोग साधनों को रोना रोते हैं, वे केवल अपनी गलती या कमी को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में अभी भी वक्त है, उठो जागो मंजिल की ओर दौड़ो।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस स्कूल में पढ़ती हैं ऐश की लाडली आराध्या, इतनी फीस भरते हैं अभिषेक​

ऐसी और स्टोरीज देखें