मैजिकल ट्रिक से याद करें खंभात की खाड़ी में गिरने वाली नदियों का नाम

Neelaksh Singh

Dec 25, 2024

प्रतियोगी परीक्षा का सवाल

खंभात की खाड़ी में गिरने वाली नदियों के बारे में अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है। चलिए समझते हैं इस सवाल का जवाब

Credit: canva

समानता

खंभात की खाड़ी में गिरने वाली नदियों को 'समानता' शब्द से भी याद किया जा सकता है, आइये समझें कैसे

Credit: canva

साबरमती

'समानता' में स से मतलब है साबरमती नदी, जो राजस्थान के अरावली श्रेणी से निकलती है।

Credit: canva

माही

'समानता' में मा से मतलब है माही नदी, जो मध्य प्रदेश में विंध्य पर्वत से निकलती है।

Credit: canva

नर्मदा

'समानता' में न से मतलब है नर्मदा नदी, जो एमपी के मैकाल पर्वत से निकली है।

Credit: canva

नर्मदा नदी की लंबाई

बता दें नर्मदा नदी पश्चिम दिशा की ओर बहने वाली सबसे लंबी नदी है। इसकी लंबाई 1,312 किमी है।

Credit: canva

ताप्ती

'समानता' से ता से मतलब है ताप्ती नदी, ये भी मध्य प्रदेश (बैतूल जिले) के मुलताई से निकलती है।

Credit: canva

ताप्ती नदी का दूसरा नाम

ताप्ती नदी को ताप्ती गंगा भी कहा जाता है, इसकी लंबाई 724 किमी है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Happy Christmas या Merry Christmas, जानें कौन सा है सही

ऐसी और स्टोरीज देखें