Sep 30, 2023
आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी काफी होशियार छात्र थे।गांधी जयंती के अवसर पर जानेंगे बापू की एजुकेशन के बारे में।
Credit: Instagram/BCCL
महात्मा गांधी ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से 3 साल की सफलतापूर्वक कानून की डिग्री ली थी।
Credit: Instagram/BCCL
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) की गिनती देश के नामी संस्थानों में होती है। जानें आज कितनी है इस यूनिवर्सिटी की फीस।
Credit: Instagram/BCCL
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से 3 साल की कानून की डिग्री लेने की फीस ₹25.1 लाख रुपये (£24,500) प्रतिवर्ष है।
Credit: BCCL
महात्मा गांधी की प्राथमिक शिक्षा गुजरात के पोरबंदर शहर में पूरी हुई।
Credit: Instagram/BCCL
गांधी बाद में राजकोट चले गए और 11 साल की उम्र में अल्फ्रेड हाई स्कूल एक ऑल-बॉयज स्कूल में एडमिशन लिया।
Credit: Instagram/BCCL
हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने समलदास आर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया, जो एकमात्र संस्थान था जो डिग्री प्रदान कर रहा था।
Credit: Instagram/BCCL
समलदास आर्ट्स कॉलेज में दाखिला लेने के कुछ समय बाद उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया और पोरबंदर में अपने परिवार के पास वापस चले गए।
Credit: Instagram/BCCL
यूसीएल से ग्रेजुएट होने के बाद, गांधी अपने परिवार के पास घर लौट आए और आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई।
Credit: Instagram/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स