लंदन की जिस यूनिवर्सिटी से महात्मा गांधी ने ली कानून की डिग्री, जानें कितनी है उसकी फीस

कुलदीप राघव

Sep 30, 2023

बापू की एजुकेशन

आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी काफी होशियार छात्र थे।गांधी जयंती के अवसर पर जानेंगे बापू की एजुकेशन के बारे में।

Credit: Instagram/BCCL

Latest Govt. Jobs 2023

लंदन से ग्रेजुएट

महात्मा गांधी ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से 3 साल की सफलतापूर्वक कानून की डिग्री ली थी।

Credit: Instagram/BCCL

Tuesday Motivational Quotes

कितनी है UCL की फीस

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) की गिनती देश के नामी संस्थानों में होती है। जानें आज कितनी है इस यूनिवर्सिटी की फीस।

Credit: Instagram/BCCL

Health Benefits of Cumin​

आज इतनी है फीस

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से 3 साल की कानून की डिग्री लेने की फीस ₹25.1 लाख रुपये (£24,500) प्रतिवर्ष है।

Credit: BCCL

प्रारंभिक शिक्षा

महात्मा गांधी की प्राथमिक शिक्षा गुजरात के पोरबंदर शहर में पूरी हुई।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्कूल से ली एजुकेशन

गांधी बाद में राजकोट चले गए और 11 साल की उम्र में अल्फ्रेड हाई स्कूल एक ऑल-बॉयज स्कूल में एडमिशन लिया।

Credit: Instagram/BCCL

इस कॉलेज में लिया दाखिला

हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने समलदास आर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया, जो एकमात्र संस्थान था जो डिग्री प्रदान कर रहा था।

Credit: Instagram/BCCL

बीच में छोड़ा कॉलेज

समलदास आर्ट्स कॉलेज में दाखिला लेने के कुछ समय बाद उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया और पोरबंदर में अपने परिवार के पास वापस चले गए।

Credit: Instagram/BCCL

वापस आकर आजादी आंदोलन

यूसीएल से ग्रेजुएट होने के बाद, गांधी अपने परिवार के पास घर लौट आए और आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की सबसे आरामदायक नौकरी कौन सी है, सैलरी मिलती है लाखों में

ऐसी और स्टोरीज देखें