महात्मा गांधी के फेमस कोट्स, स्कूल के भाषण में करें शामिल

Kuldeep Raghav

Sep 26, 2024

आजादी का अर्थ

आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों।

Credit: Instagram

डर का मतलब

डर शरीर का रोग नहीं है, यह आत्मा को मारता है।

Credit: Instagram

जोखिम उठाएं

उफनते तूफ़ान को मात देना है तो अधिक जोखिम उठाते हुए हमें पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा।

Credit: Instagram

जीना कैसे है

ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है ।

Credit: Instagram

बदले की भावना

आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी।

Credit: Instagram

काम की बात

किसी भी स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए सोने की बेड़ियां, लोहे की बेड़ियों से कम कठोर नहीं होगी। चुभन धातु में नहीं वरन बेड़ियों में होती है।

Credit: Instagram

इस बात को समझें

गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती। वह तो केवल अपनी ख़ुशबू बिखेरता है। उसकी ख़ुशबू ही उसका संदेश है।

Credit: Instagram

अहिंसा की बात

निःशस्त्र अहिंसा की शक्ति किसी भी परिस्थिति में सशस्त्र शक्ति से सर्वश्रेष्ठ होगी।

Credit: Instagram

स्वतंत्रता क्या है

स्वतंत्रता एक जन्म की भांति है। जब तक हम पूर्णतः स्वतंत्र नहीं हो जाते तब तक हम परतंत्र ही रहेंगे ।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या था 7 करोड़ का वो सवाल, जिसका जवाब नहीं दे पाए 22 साल के चंद्र प्रकाश

ऐसी और स्टोरीज देखें