इस भाई बहन ने एक साथ पास की UPSC, मां ने किया यह बड़ा काम

Neelaksh Singh

May 29, 2024

भाई बहन ने एक साथ पास की यूपीएससी

मणिपुर के चुराचांदपुर इलाके के रहने वाले डोमिनिक हाओकिप और उनकी बहन हैचिंगहोई हाओकिप दोनों ने अराजक माहौल में न केवल UPSC की तैयारी की बल्कि UPSC क्रैक करके युवाओं के लिए मिसाल पेश किया।

Credit: canva

हिंसा के माहौल में की यूपीएससी की तैयारी

दोनों भाई बहन जब यूपीएससी प्री की तैयारी कर रहे थे उस समय मणिपुर में हिंसा फैली हुई थी। स्थिति ऐसी थी परीक्षा की तैयारी तो दूर घर से निकलना भी दूभर था।

Credit: canva

चिंता को नहीं होने दिया हावी

डोमिनिक हाओकिप और उनकी बहन हैचिंगहोई हाओकिप चिंता में थे कि परीक्षा देने घर से निकल पाएंगे या नहीं, क्योंकि पूरे राज्य का माहौल खराब हो चुका है और कुछ भी सुरक्षित नहीं था।

Credit: canva

मां ने की मदद

इस बीच दोनों लोग घर पर रहकर जमकर पढ़ते रहते थे, और उनकी मां रातभर जागकर इस बात की निगरानी करती थी कि उनके घर के आसपास सब ठीक है या नहीं।

Credit: canva

केवल पढ़ाई पर दिया ध्यान

मां को देखकर दोनों में हौसला भर जाता था, मां कहती कि तुम दोनों केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो, और वे अपनी पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने देते थे।

Credit: canva

मां करती थीं रात भर निगरानी

यूपीएससी की तैयारी के दौरान डोमिनिक हाओकिप और उनकी बहन हैचिंगहोई हाओकिप दोनों को घर से खूब सपोर्ट मिला, बड़े भाई ने आर्थिक तौर पर मदद की, और सभी परिवारजनों ने सकारात्मक माहौल बनाए रखा।

Credit: canva

कैसे दी यूपीएससी परीक्षा

राज्य में हिंसा फैली हुई थी, दोनों भाई बहन इस बात की चिंता में थे कि परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाएंगे या नहीं। ऐसे में उन्‍होंने अपना परीक्षा केंद्र दिल्‍ली में कराने का निर्णय लिया। हालांकि यह सब कुछ आसान नहीं था।

Credit: canva

अराजक माहौल में की UPSC की तैयारी

दोनों भाई बहन मणिपुर के कुकी समुदाय से आते हैं। उनके पिता मणिपुर वन विभाग में कार्यरत थे, हालांकि अब रिटायर्ड हैं, और मां हाउस वाइफ हैं।

Credit: canva

शेयर किए टिप्स

दोनों ने मीडिया इंटरव्यू में बताया कि लक्ष्य पाने की ओर हमेशा कदम बढ़ाते रहना चाहिए, और खुद पर और भगवान पर विश्वास बनाए रखना चाहिए।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS आदित्य श्रीवास्तव का पसंदीदा विषय कौन सा है, किस सब्जेक्ट से UPSC में किया टॉप

ऐसी और स्टोरीज देखें