MBA और PGDM में ये होता है मेन अंतर, जानें किसमें ज्यादा है सैलरी

Neelaksh Singh

Oct 18, 2024

किस कोर्स में ले एडमिशन

ऐसे में छात्रों के लिए य​ह निर्णय कठिन हो जाता है कि ​कौन सा कोर्स करना चाहिए, ठीक ऐसा ही मैनेजमेंट की पढ़ाई में भी देखने को मिलता है।

Credit: canva

MBA vs PGDM में बड़ा फर्क

MBA vs PGDM में एक बड़ा फर्क ये है, कि MBA डिग्री कोर्स है, और PGDM डिप्लोमा सर्टिफिकेट है।

Credit: canva

डिग्री की वैल्यू होती है ज्यादा​

बता दें, किसी भी स्थिति में डिग्री की वैल्यू डिप्लोमा सर्टिफिकेट से ज्यादा होती है, और यही बेसिक व सबसे बड़ा अंतर है।

Credit: canva

एमबीए का सिलेबस

एमबीए के लिए सिलेबस यूनिवर्सिटी तय करती है, यही वजह है कि आप कही से भी एमबीए करिये आपको लगभग एक ही सिलेबस मिलेगा।

Credit: canva

किसका कैसा सिलेबस

लेकिन PGDM का कोर्स इंस्टीट्यूट या वो संस्था तय करती है, जहां से आप पढ़ाई रहे हैं। यानी इन्हें सिलेबस बनाने की आजादी होती है। इंडस्ट्री के हिसाब से डिप्लोमा सर्टिफिकेट में बदलाव किए जा सकते हैं।

Credit: canva

MBA के बाद किन पदों पर मिलता है मौका

MBA के बाद एचआर मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, मार्केटिंग मैनेजर, फाइनेंस एडवाइजर, इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने का अवसर रहता है।

Credit: canva

PGDM के बाद किन पदों पर मिलता है मौका

PGDM के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर, डेटा साइंटिस्ट, ऑडिटर, टैक्स स्पेशलिस्ट, कंसल्टेंट इत्यादि पदों पर पहुंचा जा सकता है।

Credit: canva

कितनी हो सकती है शुरुआती सैलरी

MBA किए हुए लोगों का औसत वेतन लगभग 21.3 लाख रुपये है जबकि PGDM के बाद औसत वेतन लगभग 12.96 लाख रुपये है।

Credit: canva

किन बातों पर निर्भर करती है सैलरी

ध्यान रखिए सैलरी कुछ बातों पर निर्भर करती है जैसे आप कहां से पढ़े हैं, अनुभव कितना है?, किन प्रोजेक्ट पर काम किया है, आपकी स्किल्स क्या है इत्यादि।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Flight का सफर पूरा होने के बाद प्लेन में क्या करती हैं एयर होस्टेस

ऐसी और स्टोरीज देखें