Jul 27, 2023

​देश का पहला ऐसा IIT, जहां इंजीनियरिंग के साथ होगी MBBS की पढ़ाई​

अंकिता पांडे

​​IIT पहली पसंद​

​इंजीनियरिंग के लिए IIT लोगों की पहली पसंद होती है।​

Credit: iStock

​वहीं, मेडिकल कोर्स के लिए स्टूडेंट्स AIIMS में एडमिशन का सपना देखते हैं।​

Credit: iStock

Latest Govt Jobs

​​IIT में मेडिकल कोर्स​

​आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन IIT अब मेडिकल कोर्स शुरू करने जा रहा है।​

Credit: iStock

​​IIT से MBBS की डिग्री​

​अब IIT से न केवल इंजीनियरिंग बल्कि MBBS की डिग्री भी ले सकेंगे।​

Credit: iStock

​​ नई शिक्षा नीति​

​ऐसा नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत किया जा रहा है।​

Credit: iStock

​​ IIT Kharagpur​

​अब आईआईटी खड़गपुर में चार वर्षीय बैचलर डिग्री प्रोग्राम इन साइंस शुरू किया जाएगा।​

Credit: iStock

​​शुरू होगा नया कोर्स​

​एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संस्थान के बीसी रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में मेडिसिन में एमबीबीएस कोर्स शुरू किया जाएगा।​

Credit: iStock

​​​डुअल डिग्री प्रोग्राम​

​इसी के साथ आईआईटी खड़गपुर में डुअल डिग्री प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा।​

Credit: iStock

​​​बीटेक और एमटेक एक साथ​

​स्टूडेंट अब एकसाथ बीटेक और एमटेक कोर्स कर सकेंगे।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 51 साल की उम्र में महिला बनी SDM, जानें गरिमा शर्मा ने कैसे पूरा किया पति का सपना

ऐसी और स्टोरीज देखें