May 4, 2024
अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं लेकिन धन का अभाव है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है।
Credit: Pixabay/Instagram
दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां MBBS की पढ़ाई फ्री में होती है।
Credit: Pixabay/Instagram
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जर्मनी की सरकारी यूनिवर्सिटीज में MBBS की पढ़ाई फ्री में होती है।
Credit: Pixabay/Instagram
यहां दाखिला लेने के लिए भी इंडियन स्टूडेंट को NEET एग्जाम पास करना जरूरी है।
Credit: Pixabay/Instagram
नीट एग्जाम पास करने के अलावा जो क्राइटेरिया है, उसमें ये भी शामिल है कि स्टूडेंट ने 12वीं तक बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री पढ़ी हो।
Credit: Pixabay/Instagram
उम्र सीमा की बात करें तो जिस साल में MBBS में दाखिले के लिए ट्राई कर रहे हैं, उस साल दिसंबर तक कैंडिडेट की उम्र 17 साल पूरी हो गई हो।
Credit: Pixabay/Instagram
यहां पर MBBS की डिग्री 6 साल में पूरी होती है।
Credit: Pixabay/Instagram
जर्मनी के एमबीबीएस के लिए अधिकांश विश्वविद्यालयों को एमसीआई - मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (नेशनल मेडिकल काउंसिल) या डब्ल्यूएचओ - विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता है।
Credit: Pixabay/Instagram
जर्मनी में एमबीबीएस की पढ़ाई स्कॉलरशिप के साथ पूरी तरह मुफ्त है। globalscholarships.com के अनुसार, RWTH Aachen University, Ludwig-Maximilians-Universität Munich, Heidelberg University, Freie Universität Berlin, University of Göttingen से आप स्कॉलरशिप की मदद से बिना ट्यूशन फीस के एमबीबीएस कर सकते हैं।
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स