कौन हैं मेरठ के नए SSP विपिन टाडा, एमबीबीएस करने के बाद UPSC किया क्रैक

Kuldeep Raghav

Jun 26, 2024

मेरठ के एसएसपी

शासन ने 2012 बैंच के आईपीएस विपिन टांडा को मेरठ का एसएसपी नियुक्त कर दिया है।

Credit: Instagram/Pixabay

यूपी में बंपर भर्ती

2012 में बने आईपीएस

2011 में भारतीय पुलिस सेवा के लिए उनका सलेक्शन हो गया था और 2012 में आईपीएस अफसर बन गए।

Credit: Instagram/Pixabay

राजस्थान से ताल्लुक

2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विपिन टाडा मूल रूप से जोधपुर के राजस्थान के रहने वाले हैं। विपिन टाडा ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है।

Credit: Instagram/Pixabay

छोटे स्कूल से एजुकेशन

विपिन टाडा बेसिक शिक्षा छोटे से स्कूल में हासिल की। रोज साइकिल से स्कूल जाते थे।

Credit: Instagram/Pixabay

हाईस्कूल के नंबर

सातवीं कक्षा में अच्छे नंबर आए तो परिजनों ने आठवीं और नवमीं क्लास के बजाय हाईस्कूल का एग्जाम दिलवा दिया, जिसमें उनके मात्र 56 प्रतिशत अंक आए।

Credit: Instagram/Pixabay

इंटर के नंबर

इसके बाद इंटर में 62 फीसदी अंक प्राप्त हुए। उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना देखा था।

Credit: Instagram/Pixabay

एमबीबीएस में चयन

उन्होंने इंटर के बाद एक साल कोचिंग की। पहले प्रयास में 2002 में एमबीबीएस के लिए सलेक्ट हो गए। वह इसके बाद राजस्थान के एक गांव में सरकारी अस्पताल में 8 महीने से चिकित्साधिकारी रहे।

Credit: Instagram/Pixabay

कौन हैं ससुर

वह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर, बागपत से सांसद रहे सतपाल सिंह के दामाद हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

पीएम कर चुके हैं तारीफ

विपिन टाडा स्पोर्ट्स में भी काफ़ी दिलचस्पी रखते हैं। उन्हें साइकलिंग का बहुत शौक़ है। वह साइकिल पर गश्त करने निकलते हैं। उनके काम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट करके उनकी तारीफ कर चुके हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​डीयू नहीं ये है दिल्ली की टॉप यूनिवर्सिटी​

ऐसी और स्टोरीज देखें