IIT कानपुर से पढ़े हैं डीएम हाथरस आशीष कुमार, UPSC में हासिल की थी 9वीं रैंक

Kuldeep Raghav

Jul 3, 2024

चर्चा में हाथरस डीएम

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग कार्यक्रम में हुई भगदड़ के बाद डीएम आशीष कुमार चर्चा में हैं।

Credit: Instagram

हरियाणा में बंपर नौकरी

7 दिन पहले कमान

IAS आशीष कुमार को महज 7 दिन पहले ही हाथरस जिले का कमान मिली थी।

Credit: Instagram

2015 बैच के आईएएस

डीएम आशीष कुमार UPSC 2015 बैच के आईएएस हैं।

Credit: Instagram

UPSC रैंक

उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा रैंक 9 के साथ क्रैक थी।

Credit: Instagram

25 की उम्र में आईएएस

साल 1989 में जन्मे आशीष कुमार ने महज 25 साल की उम्र में सिविल सर्विस की परीक्षा पास की!

Credit: Instagram

आईआईटी से पासआउट

कानपुर आवास-विकास हंसपुरम निवासी आशीष ने 2004 में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर से दसवीं और 2006 में 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद आशीष ने आईआईटी कानपुर से बीटेक-एमटेक ड्यूल डिग्री कोर्स इलेक्ट्रिकल से किया।

Credit: Instagram

सहारनपुर से हाथरस पहुंचे

26 जून को उन्होंने हाथरस जिले की कमान संभाली है। इससे पहले आशीष कुमार की पोस्टिंग सहारनपुर जिले में थी।

Credit: Instagram

सहारनपुर में थे वीसी

इससे पहले वह सहारनपुर विकास प्राधिकरण में वीसी के पद पर तैनात थे।

Credit: Instagram

रेलवे में की नौकरी

2011 में यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (आईईएस) की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की थी। आईएएस रिजल्ट के समय आशीष इंडियन रेलवे में असिस्टेंट मैटेरियल मैनेजर की पोस्ट पर जबलपुर में तैनात थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में ‘IAS’ कैसे बनते हैं, जानें कितनी मिलती है सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें