मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, बेटी ने पहले IPS और फिर IAS बन मान बढ़ाया

Kuldeep Raghav

Sep 18, 2024

सिविल सेवा परीक्षा

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस आईपीएस बनते हैं।

Credit: Instagram

मिलिए दिव्या तंवर से

आज हम आपको सिविल सेवा परीक्षा पास कर पहले आईपीएस और फिर आईएएस बनने वाली दिव्या तंवर से मिलवा रहे हैं ।

Credit: Instagram

हरियाणा की हैं दिव्या

ये कहानी हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पली-बढ़ी दिव्या तंवर की है। दिव्या के सिर से पिता का साया तब उठ गया था, जब वह 8-9 साल की थी।

Credit: Instagram

मां ने की मजदूरी

मां ने मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया और बेटी ने दो बार यूपीएससी क्रैक कर इतिहास रच दिया।

Credit: Instagram

पहले आई 438वीं रैंक

दिव्या तंवर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 438वीं रैंक पाकर आईपीएस पद पाया था। तब मणिपुर कैडर अलॉट हुआ था।

Credit: Instagram

दूसरी बार में 105वीं रैंक

दिव्या तंवर ने यूपीएससी 2023 में ऑल इंडिया 105वीं रैंक पाई। यह उनका दूसरा प्रयास था!

Credit: Instagram

21 की उम्र में यूपीएससी

21 की उम्र में यूपीएससी पास करने वाली दिव्या तंवर हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव निंबी की रहने वाली हैं।

Credit: Instagram

नहीं थे फीस के पैसे

संसाधन के नाम पर कोई लैपटॉप या हाई-फाई फोन या वाई-फाई नहीं था। कोचिंग देने की फीस भी नहीं थी।

Credit: Instagram

मां ने की मजदूरी

उनकी पढ़ाई के लिए और घर चलाने लिए मां बबिता तंवर खेतों में मजदूरी करती थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कितने पढ़े लिखे हैं आतिशी मार्लेना के पति प्रवीण सिंह, इन नामी कॉलेज से ली है डिग्री​

ऐसी और स्टोरीज देखें