10वीं-12वीं में बनी टॉपर, UPSC में 5वीं रैंक लाकर रचा इतिहास

कुलदीप राघव

Apr 4, 2024

आसान नहीं आईएएस बनना

आईएएस बनना आसान नहीं है। इसके लिए कई सालों तक कठोर मेहनत करनी पड़ती है। बावजूद इसके लोगों को सफलता नहीं मिल पाती है ।

Credit: Instagram

UP Board Result 2024

पास करनी होती है कठिन परीक्षा

आईएएस बनने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है।

Credit: Instagram

आईएएस सृष्टि देशमुख

28 मार्च 1996 को भोपाल में जन्मी एक साधारण सी लड़की अब आईएएस अफसर बन चुकी है।

Credit: Instagram

2018 की आईएएस

हम बात कर रहे हैं देश की खूबसूरत आईएएस सृष्टि देशमुख की। उन्होंने 2018 में यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर इतिहास रचा था!

Credit: Instagram

ऐसा है परिवार

सृष्टि जयंत देशमुख के पिता जयंत देशमुख एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं और मां सुनीता देशमुख निजी स्कूल में शिक्षिका हैं।

Credit: Instagram

हमेशा रहीं टॉपर

सृष्टि देशमुख ने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने 10वीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में 93 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे।

Credit: Instagram

इंजीनियर हैं सृष्टि

इसके बाद सृष्टि ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और उसके साथ ही सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी।

Credit: Instagram

पहले अटेम्प्ट को बनाया आखिरी

सृष्टि जयंत देशमुख ने निर्णय कर लिया था कि यूपीएससी परीक्षा का उनका पहला अटेंप्ट ही आखिरी भी होगा।

Credit: Instagram

इतने थे मार्क्स

सृष्टि ने यूपीएससी मेंस परीक्षा में 895 और इंटरव्यू में 173 मार्क्स हासिल किए थे। उनके टोटल मार्क्स 1068 थे। 5वीं रैंक के साथ वह फीमेल टॉपर बनी थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तैमूर, अराध्या से कम क्यूट नहीं करिश्मा कपूर का बेटा, जानें कहां से कर रहा पढाई

ऐसी और स्टोरीज देखें