Aug 13, 2024

प्रोफेसर माता-पिता की IPS बिटिया, पहले प्रयास में ऐसे क्रैक की UPSC परीक्षा

Ravi Mallick

IPS ऑफिसर अन्ना सिन्हा साल 2022 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। उन्होंने UPSC की परीक्षा पहले प्रयास में क्रैक कर ली थी।

Credit: Instagram

UPPSC Revised Calendar 2024

अन्ना सिन्हा की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से हुई है। वो स्कूल से ही अव्वल छात्रा रही हैं।

Credit: Instagram

HSSC PRT Teacher Job

भरतनाट्यम की ट्रेनिंग

अन्ना को शुरू से संगीत में भी रुचि रखती हैं। उन्होंने तमिल संगम से भरतनाट्यम की ट्रनिंग ली है।

Credit: Instagram

इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट

IPS अन्ना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है।

Credit: Instagram

मास्टर्स की डिग्री

अन्ना सिन्हा ने दिल्ली के ही अंबेडकर यूनिवर्सिटी से Economics में मास्टर्स की डिग्री ली है।

Credit: Instagram

PhD के साथ UPSC

पीजी के बाद अन्ना ने पीएचडी में दाखिला लिया। वो दिन में PhD रात में UPSC पढ़ाई करती थीं।

Credit: Instagram

माता-पिता प्रोफेसर

अन्ना के पिता दिल्ली के JNU यूनिवर्सिटी में और माता बनारस हिंदू यूविवर्सिटी BHU में प्रोफेसर हैं।

Credit: Instagram

ऐसे बनीं IPS

अन्ना सिन्हा को यूपीएससी 2022 परीक्षा में पहले ही प्रयास में 112 रैंक के साथ सफलता हासिल हुई और वो IPS बन गईं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​DU के टॉप 10 कॉलेज की लिस्ट, एडमिशन मिला तो चमक जाएगी किस्मत​

ऐसी और स्टोरीज देखें