साये की तरह CM योगी के रहता है साथ, जानें कौन और कितना पढ़ा है ये शख्स

Kuldeep Raghav

Jan 23, 2025

​सीएम योगी के साथ कौन ​

यूपी कैबिनेट ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। पहली फोटो में सबसे बाईं ओर पीले गमछे में खड़े साधू मंत्री नहीं हैं।

Credit: Instagram

​साये की तरह साथ​

प्रयागराज हो या फिर काशी या गोरखपुर ये शख्स हमेशा सीएम योगी के साथ साए की तरह रहते हैं।

Credit: Instagram

​कौन है ये शख्स​

सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ये इंसान कौन है जो सीएम योगी का काफी करीबी है।

Credit: Instagram

​सतुआ बाबा ​

बता दें कि इनका नाम है संतोष दास जिन्हें लोग सतुआ बाबा कहते हैं।

Credit: Instagram

You may also like

UPSC के लिए रोज कितना पढ़ें, खान सर से ज...
सुभाष चंद्र बोस ने कौन से नारे दिए थे, स...

​शास्त्रों के ज्ञाता​

महज 24 साल की उम्र में महामण्डलेश्वर बनने वाले संतोष दास यानी सतुआ बाबा कई शास्त्रों के ज्ञाता हैं।

Credit: Instagram

​पीठाधीश्वर​

उनके अनुयायी देश के अलावा विदेश में भी हैं। सिंहस्थ में आए सतुआ बाबा आश्रम के सातवें पीठाधीश्वर हैं।

Credit: Instagram

​आध्यात्म की ओर ​

उनका जन्म उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हुआ था। वे वर्ष 1999 में जब 11 वर्ष के थे, तब माता पिता के साथ वृंदावन पहुंचे और रंगजी मंदिर में पूजन पाठ से वे काफी प्रभावित हो गए थे।

Credit: Instagram

​घर से भागे ​

एक दिन घर से भागकर सीधे स्टेशन पहुंंच गए। वहां से काशी का टिकट लिया। यहां पहुंचकर वहां एक रिक्शे वाले से उन्होंने ऐसे आश्रम जाने की बात कही, जहां नि:शुल्क शिक्षा-दीक्षा मिल सके।

Credit: Instagram

​कहां हुई शिक्षा दीक्षा​

रिक्शा चालक उन्हें सतुआ बाबा आश्रम ले गया। वहां उनकी मुलाकात षष्ठम सतुआ बाबा युमनाचार्य जी से हुई। यहां उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UPSC के लिए रोज कितना पढ़ें, खान सर से जानें

ऐसी और स्टोरीज देखें