Jan 23, 2025
यूपी कैबिनेट ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। पहली फोटो में सबसे बाईं ओर पीले गमछे में खड़े साधू मंत्री नहीं हैं।
Credit: Instagram
प्रयागराज हो या फिर काशी या गोरखपुर ये शख्स हमेशा सीएम योगी के साथ साए की तरह रहते हैं।
Credit: Instagram
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ये इंसान कौन है जो सीएम योगी का काफी करीबी है।
Credit: Instagram
बता दें कि इनका नाम है संतोष दास जिन्हें लोग सतुआ बाबा कहते हैं।
Credit: Instagram
महज 24 साल की उम्र में महामण्डलेश्वर बनने वाले संतोष दास यानी सतुआ बाबा कई शास्त्रों के ज्ञाता हैं।
Credit: Instagram
उनके अनुयायी देश के अलावा विदेश में भी हैं। सिंहस्थ में आए सतुआ बाबा आश्रम के सातवें पीठाधीश्वर हैं।
Credit: Instagram
उनका जन्म उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हुआ था। वे वर्ष 1999 में जब 11 वर्ष के थे, तब माता पिता के साथ वृंदावन पहुंचे और रंगजी मंदिर में पूजन पाठ से वे काफी प्रभावित हो गए थे।
Credit: Instagram
एक दिन घर से भागकर सीधे स्टेशन पहुंंच गए। वहां से काशी का टिकट लिया। यहां पहुंचकर वहां एक रिक्शे वाले से उन्होंने ऐसे आश्रम जाने की बात कही, जहां नि:शुल्क शिक्षा-दीक्षा मिल सके।
Credit: Instagram
रिक्शा चालक उन्हें सतुआ बाबा आश्रम ले गया। वहां उनकी मुलाकात षष्ठम सतुआ बाबा युमनाचार्य जी से हुई। यहां उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स