IAS अफसर जैसा तेज दिमाग है तो बताइए सभी खाली जगह पर कौन सा एक शब्द आएगा

Neelaksh Singh

Jun 6, 2024

चारों वाक्य में आएगा एक कॉमन शब्द

खास बात यह है कि वो एक शब्द चारों वाक्य में फिट होना चाहिए, तभी आंसर बनेगा। IAS अफसर जैसा तेज दिमाग है तो करिए सॉल्व

Credit: TNN

ब्रेन टेस्ट

Brain Test को खूब पसंद किया जाता है, लोग इन्हें सॉल्व करने की कोशिश इसलिए करते हैं ताकि प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमता को चेक कर सकें।

Credit: TNN

आईक्यू टेस्ट

इस आप IQ Test भी कह सकते हैं, क्योंकि सारा खेल दिमाग लगाने से जुड़ा है, ज्यादा समय नहीं लीजिए क्योंकि तेज IQ वालों के लिए चुटकियों का गेम है।

Credit: TNN

एक गांव का नाम _ है

यहां पहला वाक्य है कि 'एक गांव का नाम _ है' बताइए ऐसा क्या है जो कि गांव का नाम भी हो सकता है।

Credit: TNN

एक शैम्पू का नाम _ है

यहां दूसरा वाक्य है कि 'एक शैम्पू का नाम _ है' बताइए ऐसा क्या है जो कि शैम्पू का नाम भी हो सकता है।

Credit: TNN

एक पेड़ का नाम _ है

यहां दूसरा वाक्य है कि 'एक पेड़ का नाम _ है' बताइए ऐसा क्या है जो किसी पेड़ का नाम भी हो सकता है।

Credit: TNN

एक फल का नाम _ है

यहां दूसरा वाक्य है कि 'एक फल का नाम _ है' बताइए ऐसा क्या है जो पेड़, फल्, शैम्पू और गांव का नाम भी हो सकता है।

Credit: TNN

किसी से पूछ कर देखें

नहीं सूझा तो अगले पेज पर आंसर देखिए, लेकिन उससे पहले किसी से पूछ कर देखिए, क्या थर्ड पर्सन आंसर दे सकता है?

Credit: TNN

यह होगा जवाब

आमला

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कितने राज्यों से होकर गुजरती है नर्मदा नदी, जानें कितनी है इसकी लंबाई​

ऐसी और स्टोरीज देखें