Mind Test: आज गुरुवार है। आज से 59 दिन के बाद कौन सा दिन होगा?

Neelaksh Singh

Oct 3, 2024

Mind Test Quiz

सवाल एक बार को कठिन लग सकता है लेकिन ट्रिक जानने के बाद आपको यह आसान लगने लगेगा।

Credit: canva

MD और MS में अंतर

Mind Test Game

यहां ​साधारण सा सवाल किया गया है कि यदि आज गुरुवार है, तो आज से 59 दिन के बाद कौन सा दिन आएगा।

Credit: canva

मुगल शासन का अंत

Mind Test Question

ऐसे सवाल अक्सर आपने एक दूसरे को पूछते देखा होगा, आज के बाद आप भी दूसरों से पूछ सकेंगे, जानें इसकी ट्रिक

Credit: canva

सप्ताह में सात दिन

हम जानते हैं कि प्रत्येक सप्ताह में सात दिन होते हैं, अब आपको यह ध्यान रखना है कि सवाल में आज का दिन गुरुवार बताया गया है।

Credit: canva

ट्रिकी सवाल

तो, 59वें दिन के बाद का दिन जानने के लिए, 59 को सबसे पहले 7 दिनों से भाग दीजिए, (7 से इसलिए क्यों​कि हफ्ते में 7 दिन होते हैं)

Credit: canva

59 को देना होगा 7 से भाग

59 को 7 से भाग देने पर आएगा 8.42857142857 (आप मोटा मोटा यह ध्यान रखिए कि 59 दिन में कम से कम 8 सप्ताह आ जाएंगे)

Credit: canva

59 में कितने हफ्ते आएंगे?

अब चूंकि 59 दिन में 8 हफ्ते आएंगे यानी 8x7=56, तब भी 3 दिन शेष बच रहे हैं।

Credit: canva

सवाल कह रहा आज है गुरुवार

सवाल के अनुसार आज गुरुवार है, तो ठीक 8 हफ्ते बाद भी गुरुवार होगा, अब इसमें शेष 3 दिनों को जोड़ दीजिए।

Credit: canva

उत्तर

यानी गुरुवार + बाकी के 3 शेष दिन, उत्तर होगा रविवार

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BCom के बाद कौन सा शॉर्ट टर्म कोर्स बेस्ट, होगी मोटी कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें