मिस इंडिया से UPSC परीक्षा तक, ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या के IFS बनने की कहानी?

Feb 19, 2023

मिस इंडिया से UPSC परीक्षा तक, ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या के IFS बनने की कहानी?

Prabhash Rawat
बिना कोचिंग पहली बार में UPSC परीक्षा

​बिना कोचिंग पहली बार में UPSC परीक्षा ​

ऐश्वर्या श्योराण ने अपने पहले प्रयास में बिना कोचिंग क्लास लिए यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। यहां पर जानिए उनकी कहानी।

Credit: Prabhash Rawat

ब्यूटी विद ब्रेन

​ब्यूटी विद ब्रेन​

भारत की सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल कर ऐश्वर्या श्योराण ने साबित कर दिया कि वह ब्यूटी विद ब्रेन का कॉम्बिनेशन हैं।

Credit: Prabhash Rawat

मिस इंडिया फाइनलिस्ट

​मिस इंडिया फाइनलिस्ट​

आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्यूटी क्वीन से आईएफएस अधिकारी बनीं ऐश्वर्या श्योराण फेमिना मिस इंडिया 2016 की फाइनलिस्ट थीं।

Credit: Prabhash Rawat

​ऐश्वर्या का मॉडलिंग करियर​

UPSC परीक्षा की तैयारी करने से पहले ऐश्वर्या श्योराण मॉडलिंग करती थीं और उन्होंने साल 2018 में तैयारी शुरू करने के बाद पहले प्रयास में सफलता हासिल की।

Credit: Prabhash Rawat

You may also like

अगर दम है तो एक बार में बताओ सही जवाब, 9...
स्वरा भास्कर से ज्यादा पढ़े लिखे हैं फहद...

​फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट और मिस दिल्ली​

साल 2016 में ऐश्वर्या श्योराण फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में फाइनलिस्ट थीं। 2015 में, उन्होंने मिस दिल्ली का ताज जीता था।

Credit: Prabhash Rawat

​मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस​

मिस दिल्ली के खिताब से पहले साल 2014 में उन्हें मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस भी चुना गया था।

Credit: Prabhash Rawat

​स्कूल टॉपर ऐश्वर्या श्योराण​

ऐश्वर्या श्योराण ने अपनी स्कूली शिक्षा चाणक्यपुरी, दिल्ली के संस्कृति स्कूल से पूरी की है। ऐश्वर्या ने 12वीं कक्षा में 97.5% अंक हासिल किए थे और स्कूल की टॉपर थीं।

Credit: Prabhash Rawat

​ग्रेजुएशन की पढ़ाई​

ऐश्वर्या श्योराण ने 12वीं कक्षा के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है।

Credit: Prabhash Rawat

​भारतीय सेना में जाने की तमन्ना​

रिपोर्ट्स के अनुसार एक समय ऐश्वर्या को इंडियन आर्मी में अफसर बनने की तमन्ना भी थी और अब वह सिविल सेवा अधिकारी के रूप में सेवा दे रही हैं।

Credit: Prabhash Rawat

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर दम है तो एक बार में बताओ सही जवाब, 99% हो रहे फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें