कितनी पढ़ी-लिखी है MODI 3.0 कैबिनेट, किसके पास है कौन सी डिग्री

Neelaksh Singh

Jun 10, 2024

3.0 की शुरुआत

भारतीय राजनीति की किताब में 9 जून 2024 को एक विशेष अध्याय लिखा गया। इस दिन शपथ समारोह कार्यक्रम में मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत हुई।

Credit: TNN

कहां हुआ शपथ समारोह कार्यक्रम

शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया था, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की।

Credit: TNN

पांच मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार

नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान समेत 30 मंत्री शामिल हैं। वहीं, पांच मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।

Credit: TNN

36 सांसदों को राज्यमंत्री का दायित्व

शपथ समारोह कार्यक्रम में 36 सांसदों को राज्यमंत्री का दायित्व मिला है। 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में 30 कैबिनेट मंत्रियों में से छह वकील हैं, तीन एमबीए डिग्री धारक हैं और 10 पोस्ट ग्रेजुएट हैं।

Credit: TNN

किसके पास है लॉ डिग्री

MODI 3.0 में कानून की डिग्री रखने वाले सांसद भी शामिल हैं। इन छह लोगों में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल, भूपेंद्र यादव और किरेन रीजीजू जैसे नाम हैं।

Credit: TNN

कौन है पोस्ट ग्रेजुएट

अगर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों की बात करें तो राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. वीरेंद्र कुमार, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, अन्नपूर्णा देवी और गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हैं।

Credit: TNN

कौन है स्नातक

पीएम मोदी की नई कैबिनेट में छह मंत्री ऐसे हैं, जो कि स्नातक यानी ग्रेजुएट हैं। इन उम्मीदवारों में मनोहर लाल खट्टर, एच डी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, प्रह्लाद जोशी और गिरिराज सिंह का नाम शामिल है।

Credit: TNN

युवा भी अनुभवी भी

MODI 3.0 में इस बात का ध्यान रखा गया है कि नरेंद्र मोदी के 72 सदस्यीय केंद्रीय मंत्रिपरिषद में युवा और अनुभवी दोनों तरह के नेताओं का मिश्रण है।

Credit: TNN

33 उम्मीदवार पहली बार बनें मंत्री

इन 72 सदस्यीय केंद्रीय मंत्रिपरिषद में से 33 पहली बार मंत्री बने हैं, वहीं कैबिनेट में तीन पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, जिनमें शविराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खरबूज और तरबूज को इंग्लिश में क्या कहते हैं, बच्चों को सिखाएं इन फलों के नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें