Nov 16, 2023
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में के हीरो रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जिन्होंने 7 विकेट लिए, जानें कितना पढ़ा लिखा है सेमीफाइनल का हीरो।
Credit: canva
इस मैच में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन इतना खास था कि पीएम मोदी भी खुद को Mohammed Shami की तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
Credit: canva
आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया। मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी और वर्ल्ड कप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक इसे याद रखेंगे, वेल प्लेड शमी
Credit: canva
आइये अब मैच नहीं बल्कि अपने हीरो की पढ़ाई लिखाई के अलावा उनसे संबंधित रिकॉर्ड, कुछ व्यक्तिगत व रोचक बाते जानते हैं।
Credit: canva
Mohammed Shami ने आमिर हसन खान पीजी कॉलेज, उत्तर प्रदेश से अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की है।
Credit: canva
शमी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, उन्होंने सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है, लेकिन क्रिकेट में रुचि व समर्पण होने की वजह से आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की।
Credit: canva
मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश से है, वे अमरोहा के सहसपुर गांव में पले बड़े। इनका पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद है।
Credit: canva
Mohammed Shami ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम हसीन जहां था, लेकिन कुछ समय पहले इनका निकाह टूट गया।
Credit: canva
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप मैच में 7 विकेट लेने वाले पहले व इकलौते गेंदबाज हैं, वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स