Nov 18, 2024

उर्दू के 5 सबसे कठिन शब्द, बता दिया मतलब तो कहलाएंगे उस्ताद

Aditya Singh

उर्दू भाषा

उर्दू भाषा का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है।

Credit: Istock

इस शब्द से बना है उर्दू

उर्दू शब्द तुर्की शब्द ओरदु से बना है, जिसका मतलब सेना होता है।

Credit: Istock

उर्द के 5 सबसे कठिन शब्द

ऐसे में यहां हम आपके लिए उर्दू के 5 सबसे कठिन शब्द लेकर आए हैं।

Credit: Istock

बताने वाला कहलाएगा उस्ताद

यदि एक का भी आप सही मतलब बता देते हैं तो हम आपको उस्ताद मान जाएंगे।

Credit: Istock

तलफ्फुज

इस शब्द का अक्सर उर्दू भाषीय लोग इस्तेमाल करते हैं। बता दें तलफ्फुज का मतलब उच्चारण होता है।

Credit: Istock

मुदई

आपको शायद ही उर्दू के इस शब्द का मतलब पता होगा। मुदई का मतलब शिकायकर्ता होता है।

Credit: Istock

दरयाफ्त

दरयाफ्त का मतलब दलील होता है। अक्सर ऐसे सरकारी कार्यों में इस्तेमाल किए जाते हैं।

Credit: Istock

कामिल

कामिल शब्द आपने भी कई बार सुना होगा। इसका मतलब पूरा होता है।

Credit: Istock

फर्द

अक्सर लोग इस शब्द के मतलब से अनजान रहते हैं। बता दें इसका अर्थ पूरा होता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अप्रेल और जुलाई को क्यों कहते हैं जुड़वां महीने, मजेदार है आंसर

ऐसी और स्टोरीज देखें