Nov 18, 2024
उर्दू भाषा का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है।
Credit: Istock
उर्दू शब्द तुर्की शब्द ओरदु से बना है, जिसका मतलब सेना होता है।
ऐसे में यहां हम आपके लिए उर्दू के 5 सबसे कठिन शब्द लेकर आए हैं।
यदि एक का भी आप सही मतलब बता देते हैं तो हम आपको उस्ताद मान जाएंगे।
इस शब्द का अक्सर उर्दू भाषीय लोग इस्तेमाल करते हैं। बता दें तलफ्फुज का मतलब उच्चारण होता है।
आपको शायद ही उर्दू के इस शब्द का मतलब पता होगा। मुदई का मतलब शिकायकर्ता होता है।
दरयाफ्त का मतलब दलील होता है। अक्सर ऐसे सरकारी कार्यों में इस्तेमाल किए जाते हैं।
कामिल शब्द आपने भी कई बार सुना होगा। इसका मतलब पूरा होता है।
अक्सर लोग इस शब्द के मतलब से अनजान रहते हैं। बता दें इसका अर्थ पूरा होता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स