ये है दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता, भारतीय शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा

ये है दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता, भारतीय शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा

Kuldeep Raghav

Mar 21, 2025

दुनिया में कुत्तों की नस्ल

​दुनिया में कुत्तों की नस्ल ​

दुनिया में कुत्तों की सैकड़ों नस्लें हैं। इन सभी की अपनी खासियत होती है।

Credit: Social Media

दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता

​दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता कौन सा है।

Credit: Social Media

नहीं मालूम तो जानें जवाब

​नहीं मालूम तो जानें जवाब​

अगर आपको इस बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको इसका जवाब देंगे।

Credit: Social Media

​वुल्फडॉग​

इस खास कुत्ते को वुल्फडॉग कहा जाता है। यह अपनी ताकत और लुक के कारण मशहूर है।

Credit: Social Media

You may also like

पाक नेपाल ईरान से भी पीछे है भारत: वर्ल्...
IIT से बीटेक, UPSC के टॉपर, कौन हैं IAS ...

​किसने खरीदा​

बेंगलुरु के ब्रीडर एस सतीश ने दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते को खरीदा है।

Credit: Social Media

​कितनी है कीमत​

इस वुल्फडॉग की कीमत 50 करोड़ रुपये है। माना जा रहा है कि यह अभी तक का सबसे महंगा कुत्ता है।

Credit: Social Media

​मिक्स ब्रीड​

बता दें कि यह कुत्ता जंगली भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड का मिक्स ब्रीड है।

Credit: Social Media

​अपनी तरह का पहला कुत्ता​

यह अपनी तरह का पहला कुत्ता है जोकि दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता है।

Credit: Social Media

​क्या है कुत्ते का नाम​

एस सतीश ने जिस दुर्लभ वुल्फडॉग को खरीदा है, उसका नाम कैडाबॉम्ब ओकामी है।

Credit: Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाक नेपाल ईरान से भी पीछे है भारत: वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025

ऐसी और स्टोरीज देखें