ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, फीस इतनी कि खरीद लेंगे 4BHK

Kuldeep Raghav

Jan 7, 2025

भारत में कई ऐसे स्कूल हैं जिनकी फीस लाखों में है।

Credit: Pixabay/Instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्कूल की फीस लाखों नहीं, करोड़ों में है।

Credit: Pixabay/Instagram

दुनिया का सबसे महंगा स्कूल स्विट्जरलैंड में है। इस स्कूल का नाम Institut Le Rosey है।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्कूल में सालाना 1 करोड़ से ज्यादा फीस चुकानी पड़ती है।

Credit: Pixabay/Instagram

जानकारी के अनुसार, इस स्कूल की फीस 133,000 यूएस डॉलर यानी तकरीबन 11164385 रुपये है।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्कूल में स्पेन, इजिप्ट, बेल्जियम, ईरान और ग्रीस के राजाओं को शिक्षा मिली थी।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्कूल में 50 से ज्यादा देशों के बच्चे पढ़ाई के लिए जाते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

इसमें टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज , एक्वेस्ट्रेन सेंटर और शानदार कॉन्सर्ट हॉल है।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​छात्रों को होनहार व सफल बनाती हैं ये सुपरसिक्स हैबिट्स

ऐसी और स्टोरीज देखें