भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, दाखिला कराने में अमीरों के भी छूट जाते हैं पसीने

भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, दाखिला कराने में अमीरों के भी छूट जाते हैं पसीने

Kuldeep Raghav

Mar 25, 2025

वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी

​वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी ​

मसूरी का वुडस्टॉक स्कूल भारत के सबसे अच्छे और सबसे महंगे स्कूलों में से एक है। इसकी फीस लाखों में है।

Credit: Pixabay

द दून स्कूल, देहरादून

​द दून स्कूल, देहरादून​

दून स्कूल का नाम देश के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूलों में शामिल है। यहां की फीस लाखों में बताई जाती है।

Credit: Pixabay

द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर

​द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर ​

​भारत के प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूलों में सिंधिया स्कूल का नाम भी शुमार है। इसकी फीस 10 लाख रुपये सालाना से अधिक है।

Credit: Pixabay

​​​द मेयो कॉलेज, अजमेर​​

मेयो कॉलेज अजमेर, राजस्थान में है। यह ऑल बॉयज कॉलेज है। इसकी सालाना फीस 9,67,000 रुपये है।

Credit: Pixabay

You may also like

सूरज सा चमकना है तो याद कर लें कौवे के य...
​'टॉपर्स की फैक्ट्री' कहलाता है बिहार का...

​वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून​

वेल्हम बॉयज स्कूल भारत के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। यहां की सालाना फीस भी लाखों में पहुंच जाती है।

Credit: Pixabay

​​​वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून​​

वेल्हम गर्ल्स स्कूल का नाम भी देश के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में शामिल है।

Credit: Pixabay

​​​बिशप कॉटन स्कूल, शिमला​​

बिशप कॉटन स्कूल भारत और एशिया के सबसे पुराने बॉयज बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। इसकी फीस कई लाख रुपये सालाना है।

Credit: Pixabay

​गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी​

गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना 1977 में हुई थी। इस स्कूल की फीस भी लाखों में हैं।

Credit: Pixabay

​द लॉरेंस स्कूल, सनावर​

देश के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में द लॉरेंस स्कूल का नाम भी शुमार है। इसके अलावा द कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई भी देश के सबसे महंगे स्कूल हैं।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूरज सा चमकना है तो याद कर लें कौवे के ये गुण, हर परीक्षा में मिलेगी सफलता

ऐसी और स्टोरीज देखें