Feb 9, 2024

दुनिया की 5 सबसे कठिन परीक्षा, एक भी क्रैक कर लिया तो बन जाएगी लाइफ

Aditya Singh

5 सबसे कठिन परीक्षा

यहां हम आपके लिए दुनिया की 5 सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट लेकर आए हैं।

Credit: ISTOCK

क्वालीफाई करना नहीं आसान

इन परीक्षाओं को क्वालीफाई करने में अच्छे अच्छे का हालत खराब हो जाती है।

Credit: ISTOCK

भारत की दो परीक्षाएं

बता दें वर्ल्ड की 5 सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में दो परीक्षाएं भारत की शामिल हैं।

Credit: ISTOCK

एक भी क्रैक किया तो लाइफ सेट

यदि आप एक भी एग्जाम क्रैक कर लेते हैं तो समझिए आपकी लाइफ सेट हो जाएगी।

Credit: ISTOCK

Gaokao Exam

चीन में होने वाली यह परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। यहां छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए यह परीक्षा उत्तरीर्ण करना होता है।

Credit: ISTOCK

​IIT JEE

आईआईटी जेईई दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के पात्र माने जाते हैं।

Credit: ISTOCK

​UPSC

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएसससी की परीक्षा दुनिया की तीसरी सबसे कठिन परीक्षा है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों का चयन आईएएस, आईपीएस, आईआरएस व आईएफएस ऑफिसर के लिए किया जाता है।

Credit: ISTOCK

MESA IQ TEST

मेनसा आईक्यू टेस्ट पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसके जरिए लोगों का आईक्यू टेस्ट किया जाता है।

Credit: ISTOCK

GRE EXAM

संयुक्त राज्य अमेरिका व कनाडा के ज्यादातर स्कूलों में दाखिले के लिए ग्रे एग्जाम अनिवार्य होता है। इस परीक्षा की शुरुआत 87 वर्ष पूर्व साल 1963 में हुई।

Credit: ISTOCK

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: JCB का रंग पीला ही क्यों होता है, हरा या लाल क्यों नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें