दुनिया की सबसे रौबदार नौकरी, PM-CM के पास भी नहीं होती हटाने की ताकत

Aditya Singh

Nov 4, 2023

सरकारी नौकरी

भारत के लगभग हर युवा का सपना सरकारी नौकरी का होता है। खासकर हिंदी भाषीय राज्यों में लोग सरकारी नौकरी की अधिक अमहियत देते हैं

Credit: Pinterest/Social-Media

IND vs SA LIVE SCORE

देश की सबसे रुतबेदार नौकरी

ऐसे में यहां हम आपको देश के सबसे रुतबेदार नौकरी के बारे में बताएंगे, जिसका भौकाल पूरी दुनिया में है।

Credit: Pinterest/Social-Media

PM-CM भी नहीं हटा सकते

इतना ही नहीं इस नौकरी को करने वाले को उस राज्य के मुख्यमंत्री देश को प्रधानमंत्री डायरेक्ट सस्पेंड यानी हटाने की ताकत नहीं होती है।

Credit: Pinterest/Social-Media

जिले का राजा

इस पद पर मौजूद व्यक्ति अपने जिले का राजा होता है। जी हां यहां तक कि उसके इलाके में आने से पहले प्रधानमंत्री को भी परमिशन लेना पड़ता है।

Credit: Pinterest/Social-Media

आईएएस ऑफिसर

बता दें यहां हम भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IAS ऑफिसर की बात कर रहे हैं।

Credit: Pinterest/Social-Media

कैसे बनते हैं आईएएस

आईएएस अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करनी होती है। यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।

Credit: Pinterest/Social-Media

तीन चरणों में परीक्षा

प्रीलिम्स क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है। वहीं इसे पास करने के बाद इंटरव्यू निकालना अनिवार्य होता है। ध्यान रहे यदि आप एक भी परीक्षा में असफल हो गए तो आपको शुरू से मेहनत करना होगा।

Credit: Pinterest/Social-Media

कितनी होती है आईएएस की सैलरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक आईएएस अधिकारी को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाती है। इसके अलावा इन्हें नौकर, बंगला, गाड़ी व सुरक्षाकर्मी भी दिए जाते हैं।

Credit: Pinterest/Social-Media

ए ग्रेड का ऑफिसर

एक आईएएस अधिकारी ए ग्रेड का ऑफिसर होता है। इन्हें निलंबित करने के लिए अलग कानून बनाया गया है। सीधे तौर पर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री पद से नहीं हटा सकते हैं।

Credit: Pinterest/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुनिया की सबसे गहरी खाई, जिसमें डूब जाए पूरा एवरेस्ट! कहलाता है पाताल लोक का दरवाजा​

ऐसी और स्टोरीज देखें