जया किशोरी के पास है कौन सी डिग्री, जानें कहां तक की है पढ़ाई लिखाई

Kuldeep Raghav

Oct 21, 2024

कौन हैं जया किशोरी

जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था। वह कथा वाचक के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर जानी जाती हैं। जानें उनकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन।

Credit: Instagram

जया किशोरी का परिवार

जया किशोरी के परिवार में उनके पिता शिव शंकर शर्मा और मां सोनिया शर्मा के अलावा छोटी बहन चेतना शर्मा भी हैं।

Credit: Instagram

लाखों में फॉलोअर्स

ह एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है।

Credit: Instagram

कोलकाता में रहता है परिवार

जया किशोरी का पूरा परिवार कोलकाता में रहता है। किशोरी उपाधि मिलने से पहले जया अपने नाम के आगे शर्मा लिखती थीं।

Credit: Instagram

बचपन में भजन गाए

उन्होंने बचपन से ही भजन पाठ करना शुरू कर दिया था। वह बता भी चुकी हैं कि उनके दादा-दादी ने उन्हें भजन गाना सिखाया है।

Credit: Instagram

आध्यात्म की ओर झुकाव

महज 7 साल की उम्र से उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हो गया था।

Credit: Instagram

9 की उम्र में कारनामा

या किशोरी ने 9 साल की उम्र में संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे।

Credit: Instagram

स्कूली शिक्षा

जया किशोरी की शुरुआती शिक्षा श्री शिक्षणाटन कॉलेज और कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से हुई है।

Credit: Instagram

बी कॉम की डिग्री

उसके बाद जया किशोरी ने ओपन स्कूलिंग से बी.कॉम की पढ़ाई भी की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में BBA के बाद कितनी मिलती है सैलरी, देखें बेस्ट करियर ऑप्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें