​एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर ​

Apr 16, 2025

By: Ankita Pandey

​एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर ​

​​खत्म होगा इंतजार​

​​खत्म होगा इंतजार​



​एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा में शामिल लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है।


Credit: Canva

​​अप्रैल में जारी होगा रिजल्ट​

​​अप्रैल में जारी होगा रिजल्ट​


​एमपी बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल में जारी किए जाने की संभावना है।


Credit: Canva

​​​एमपी बोर्ड रिजल्ट डेट​

​​​एमपी बोर्ड रिजल्ट डेट​



​हालांकि, बोर्ड ने अभी तक एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है।


Credit: Canva

​​नोट कर लें वेबसाइट​




​एमपीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।


Credit: Canva

You may also like

क्यों हैं चांद पर इतने सारे गड्ढे, कारण ...
कैसे चलती है पनडुब्बी, कहां जाता है इससे...

​​​कब से कब तक हुई थी परीक्षा​



​इस साल एमपी बोर्ड एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक किया गया। वहीं, 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी।



Credit: Canva

​​​पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर​



​एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है।


Credit: Canva

​​कौन दे सकेगा कंपार्टमेंट एग्जाम​



​हालांकि, एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा।


Credit: Canva

​​रीचेकिंग का मिलेगा मौका​




​वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद अपने नंबर से असंतुष्ट स्टूडेंट्स रीचेकिंग के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे।


Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्यों हैं चांद पर इतने सारे गड्ढे, कारण जान नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें