अंबानी फैमिली में कौन है सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा, जानें मुकेश से लेकर नीता तक की एजुकेशन

कुलदीप राघव

Sep 16, 2023

मुकेश अंबानी

सबसे पहले बात करते हैं मुकेश अंबानी की। उन्होंने मुंबई के ही सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन की। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त की। वहीं, 1980 में उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया।

Credit: Bccl/Instagram

UP Schools New Rule

नीता अंबानी

नीता अंबानी ग्रेजुएट हैं। उन्होंने नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स संस्थान से वाणिज्य विषय में स्नातक किया है।

Credit: Bccl/Instagram

Vivo का नया धमाका

अनिल अंबानी

अनिल अंबानी ने हिल गार्डन से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने किशनचंद चेलाराम कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन किया। वहीं उन्होंने 1983 में उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए किया।

Credit: Bccl/Instagram

टीना अंबानी

अनिल अंबानी की वाइफ टीना अंबानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के एमएम प्यूपिल्स स्कूल से की।

Credit: Bccl/Instagram

आकाश अंबानी

आकाश अंबानी ने इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री लेने के बाद अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की।

Credit: Bccl/Instagram

अनंत अंबानी

अनंत अंबानी ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से स्टडी करने के बाद आईसलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।

Credit: Bccl/Instagram

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी विषय में ग्रेजुएशन किया है। ईशा ने साउथ एशियन स्टडीज की पढ़ाई भी की है और कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री ली है।

Credit: Bccl/Instagram

जय अनमोल अंबानी

अनिल और टीना अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी ने ब्रिटेन के वारविक बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में बीएससी की और इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई ओक्स स्कूल से की है।

Credit: Bccl/Instagram

बहुओं की एजुकेशन

आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने न्यूजर्सी की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी में वह ग्रेजुएट हैं। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस में उन्होंने पढ़ाई की है। वहीं छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया।

Credit: Bccl/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंग्लिश का सबसे ज्यादा लेटर वाला शब्द, बोलने में लड़खड़ा जाएगी जुबां

ऐसी और स्टोरीज देखें