तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान, शरीर का अंग हूं मैं

Neelaksh Singh

Jan 14, 2025

पहेली के उस्तादों के लिए सवाल

IQ तेज है तो इस पहेली का जवाब दें, बताएं शरीर का कौन सा अंग तीन अक्षर का है, और उल्टा सीधा एक समान है?

Credit: canva

सिर घूमाने वाला सवाल

यहां आपको उस अंग के बारे में बताना है, जिसे बाएं से दाएं पढ़ो या दाएं से बाएं एक ही बात है।

Credit: canva

उल्टा सीधा एक समान

कहने का मतलब है कि कैसे भी पढ़ो इसका उच्चारण नहीं बदलता है। अगर जवाब नहीं आता तो हिंट देखें।

Credit: canva

हिंट

ये अंग शरीर के ऊपरी हिस्से में है, बता दें, जैसे कटक नाम का शहर है, इसे आगे से पढ़ो या पीछे से, इसका उच्चारण नहीं बदलता

Credit: canva

नहीं बदलेगा उच्चारण

ठीक वैसे ही हमारे शरीर में भी एक अंग है, जो तीन अक्षर का है और उल्टा सीधा पढ़ने पर उच्चारण नहीं बदलता है।

Credit: canva

मिलेगा एक और हिंट

जिनका तेज आईक्यू है, उन्होंने अब तक आंसर ढूंढ लिया होगा, क्या आपने भी आंसर ढूंढ लिया, अगर नहीं? तो एक और हिंट देखिए

Credit: canva

हिंट 2

ये अंग गर्दन के ऊपर है, यानी चेहरे पर....अब तो ये सवाल आपके लिए आसान हो गया होगा।

Credit: canva

IQ टेस्ट

बता दें, इस तरह के सवाल ​अक्सर लोग एक दूसरे का आईक्यू का अनुमान लगाने के लिए पूछ लेते हैं।

Credit: canva

ब्रेन गेम

अगर आप अब भी जवाब तक नहीं पहुंच पाए हैं, तो अगले पेज पर जवाब देखिए और किसी से पूछ कर इस ब्रेन गेम का आनंद लीजिए।

Credit: canva

जवाब

नयन, यानी आंखे

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुंभ के पहले और कुंभ के बाद कहां रहते हैं नागा साधु

ऐसी और स्टोरीज देखें