भारत के पहले आर्मी चीफ कौन थे, सच्चा देशभक्त ही दे पाएगा जवाब

Kuldeep Raghav

Jan 15, 2025

थल सेवा दिवस

हर साल देश में 15 जनवरी का दिन भारतीय थल सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

Credit: Social-Media

77वां सेना दिवस

इस बार 15 जनवरी को इंडियन आर्मी 77वां सेना दिवस मना रही है। इस बार की परेड पुणे में हो रही है।

Credit: Social-Media

भारतीय सेना दिवस थीम

पूरा देश सेना दिवस को लेकर उत्साहित है। वहीं इस बार के सेना दिवस समारोह की थीम ‘समर्थ भारत, सक्षम सेना’ है।

Credit: Social-Media

भारतीय सेना का गठन

आइये जानतेे हैं कि जब भारतीय सेना का गठन 1 अप्रैल 1895 को किया था, तो फिर सेना दिवस 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है।

Credit: Social-Media

15 जनवरी के दिन क्या खास

15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद, 15 जनवरी, 1949 के दिन भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ ने पदभार संभाला था।

Credit: Social-Media

पहले कमांडर-इन-चीफ़

अब सवाल ये कि भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ़ कौन थे।

Credit: Social-Media

आपको मालूम है जवाब

एक सच्चा देशभक्त ही इस सवाल का जवाब दे पाएगा ।

Credit: Social-Media

केएम करिअप्पा

बता दें कि फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे।

Credit: Social-Media

क्या था पूरा नाम

उनका पूरा नाम कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा था। उनका जन्म 28 जनवरी 1899 को कर्नाटक के कूर्ग प्रांत (वर्तमान में कोडगु जिला) के शनिवारसंथे में हुआ था। जबकि 15 मई, 1993 को उनका निधन हो गया था ।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बनना है IAS तो पढ़ें ये 5 बुक्स, UPSC टॉपर्स की पहली पसंद

ऐसी और स्टोरीज देखें