12th Fail मेधा शंकर बनीं नेशनल क्रश, नोएडा के स्कूल की हैं स्टूडेंट

नीलाक्ष सिंह

Jan 10, 2024

कौन हैं मेधा शंकर

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा व उनकी पत्नी श्रद्दा जोशी पर आधारित 12th Fail को हर तरफ पसंद किया जा रहा है।

Credit: instagram

इंटरनेट पर वायरल

इंटरनेट पर आईपीएस मनोज कुमार शर्मा व उनकी पत्नी श्रद्दा जोशी को जितना सर्च किया जा रहा है। उससे भी ज्यादा मेधा शंकर के बारे में लोग जानना चाहते हैं।

Credit: instagram

12th Fail actress हैं मेधा शंकर

मेधा शंकर ने 12th Fail Movie में IPS Manoj Sharma के पार्टनर का रोल निभाया है।

Credit: instagram

नेशनल क्रश

दर्शकों ने Medha Shankar के किरदार को इतना पसंद किया कि आज उन्हें इंटरनेट पर नेशनल क्रश टैग दे दिया गया है।

Credit: instagram

श्रद्दा जोशी का निभाया रोल

मेधा शंकर ने श्रद्दा जोशी का रोल प्ले किया था, जो कि खुद IRS अफसर है, लेकिन चलिए आज जानते हैं नेशनल क्रश मेधा की एजुकेशन क्वालिफिकेशन

Credit: instagram

मेधा शंकर की स्कूलिंग

मेधा शंकर विद्या भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा से पढ़ी हैं।

Credit: instagram

मेधा शंकर की एजुकेशन

स्कूल खत्म होने के बाद मेधा शंकर ने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स) में स्नातक की डिग्री हासिल की।

Credit: instagram

मेधा शंकर के पास मास्टर डिग्री

मास्टर डिग्री के लिए उन्होंने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन मैनेजमेंट किया।

Credit: instagram

गायन का लिया है प्रशिक्षण

बता दें, मेधा शंकर ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन में भी औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​डॉ. विकास दिव्यर्कीति या फिर IPS मनोज शर्मा, जानें UPSC में किसकी थी ज्यादा रैंक​

ऐसी और स्टोरीज देखें