Jan 22, 2025
नवोदय विद्यालय का नाम भारत के सबसे बड़े स्कूलों की लिस्ट में शामिल है। इसमें एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों आवेदन आते हैं।
Credit: Istock
नवोदय विद्यालय में प्राइमरी के बाद सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी लेवल पर एडमिशन होता है।
नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से जारी पिछले साले के नोटिफिकेशन के अनुसार, देश में कुल 661 नवोदय विद्यालय हैं।
8 रिजन में विभाजित नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में कुल 45701 सीटें हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल रीजन में 8192 सीटें हैं।
नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में एडमिशन के लिए हर साल एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए जाते हैं।
नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए छात्रों को 5वीं पास होना जरूरी है। साथ ही छात्रों को उसी जिले का निवासी होना चाहिए।
नवोदय में कक्षा 6 के छात्रों को हर महीने 600 रुपये देने होते हैं। वहीं, BPL परिवार के बच्चों को फीस में छूट दी गई है।
नवोदय विद्यालय में हॉस्टल मेस की फीस 19,251 रुपये प्रतिवर्ष होती है।
हॉस्टल मेस फीस के अलावा यूनिफॉर्म के लिए 3465, स्कूल बैग 416, बाथरूम आइटम के लिए 1386 रुपये, म��डिकल फीस 1940 रुपये है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स