​NEET व JEE Main की फ्री कोचिंग करने का मौका, बस करना यह काम​

नीलाक्ष सिंह

Nov 24, 2023

​डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना होगा पूरा​

लेकिन हमारे देश में डॉक्टर व इंजीनियर बनने की पढ़ाई बहुत महंगी है, कई काबिल छात्र पैसों की कमी की वजह से इस तर​ह की पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते हैं।

Credit: canva

​फ्री कोचिंग की सुविधा​

इसी कमी को दूर करने के लिए NEET व JEE Main जैसे पढ़ाई की फ्री कोचिंग की सुविधा दी जा रही है।

Credit: canva

​किसे होगा फायदा​

स्कूल के 11वीं 12वीं के छात्रों को NEET व JEE Main की फ्री पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें आईआईटी का ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटपॉर्म ‘साथी’ पर जाना होगा।

Credit: canva

​बच्चों को दें इंट्रेस्ट वाला होमवर्क​

बता दें, इस प्लेटफॉर्म की जानकारी सीबीएसई को देशभर के स्कूलों को देनी होगी, शिक्षकों को ऐसा होमवर्क देना होगा कि बच्चे इंट्रेस्ट के साथ इसे पूरा करें।

Credit: canva

​इस बारे में हुए ऑनलाइन बैठक​

आईआईटी कानपुर ने हाल ही में ऑनलाइन समीक्षा बैठक की, ताकि इसके बारे में छात्रों को जानकारी दी जा सके।

Credit: canva

​जेईई की तैयारी बेहतर ढंग से​

SATHEE का पूरा नाम Self Assessment Test and Help for Entrance Exams - SATHEE है, बैठक के दौरान इसका ऑनलाइन डिस्प्ले किया गया।

Credit: canva

​तीन माह में छात्र होंगे पारंगत​

इस दौरान बताया गया कि छात्र आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। मात्र तीन माह में छात्र इसमें पारंगत हो सकते हैं।

Credit: canva

​किन भाषाओं में उपलब्ध है प्लेटफॉर्म​

इसमें एक्सपर्ट ने लेक्चर तैयार किए हैं। इसके अलावा प्रैक्टिस पेपर और असेसमेंट का तरीका भी बताया गया है। इसे हिंदी, इंग्लिश, तेलगु, उड़िया आदि भाषाओं में लांच किया गया है।

Credit: canva

​लेक्चर नहीं बल्कि मॉक टेस्ट भी​

इस प्लेटफॉर्म पर मॉक टेस्ट भी उपलब्ध है। यह भी स्पष्ट किया कि कई राज्य अपने स्तर पर टेस्ट कराते हैं। ऐसे में यहां दिए गए लेक्चर बच्चों के लिए खासा उपयोगी साबित होंगे।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पांडवों ने कौरवो सें मांगे थे ये 5 गांव, जिनके न मिलने पर हुई थी महाभारत​

ऐसी और स्टोरीज देखें